TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल, जानें कौन है ज्‍यादा अमीर? क्‍या है उनकी नेटवर्थ

Smriti Mandhana vs Palash Muchhal Net Worth in Rupees : स्‍मत‍ि मंधाना और पलाश की शादी टॉक ऑफ द टाउन बन गई है. ऐसे में आइये आपको बताते हैं क‍ि दोनों में ज्‍यादा अमीर कौन है?

Smriti Mandhana vs Palash Muchhal Net Worth: इन द‍िनों क्र‍िकेटर स्मृति मंधाना और फ‍िल्‍म मेकर म्‍यूज‍िक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी के पोस्टपोन के चर्चे हर तरफ हो रही हैं. यह कपल इन द‍िनों लाइमलाइट में है. इस बीच, फैंस को उनकी दौलत और लाइफस्टाइल के बारे में भी काफी कुछ जानने को म‍िला है. दोनों अपनी अपनी दुन‍िया के सफल ख‍िलाड़ी हैं और बेशुमार दौलत के माल‍िक भी. लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि दोनों में ज्‍यादा अमीर कौन है. आइये आपको उनके एसेट्स के बारे में ड‍िटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें : ये हैं देश के 10 सबसे अमीर शहर, GDP के मामले में सबसे आगे

---विज्ञापन---

उनकी नेटवर्थ की तुलना करने से पहले आपको बता दें क‍ि पॉपुलर म्यूजिशियन पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी करने वाले थे, लेकिन स्मृति के पिता को अचानक हार्ट अटैक आने के बाद आखिरी मिनट में शादी पोस्टपोन कर दी गई, जिससे फैंस शॉक हो गए.

---विज्ञापन---

स्‍मृति‍ या पलाश, क‍िसकी नेटवर्थ है ज्‍यादा
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना लगभग पांच साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ही अपने-अपने फील्ड में जाने-माने स्टार हैं और उनकी नेटवर्थ भी काफी है. आइए, देखते हैं कि इनमें से कौन ज्यादा अमीर है.

यह भी पढ़ें : Top 10 Richest List: लैरी पेज बने दुन‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना की नेटवर्थ लगभग 34 से 35 करोड़ है. एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर, वह अपने इंटरनेशनल मैचों के लिए अलग से मैच फीस के अलावा लगभग 50 लाख रुपये सालाना सैलरी कमाती हैं.

RCB ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के दौरान स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. क्रिकेट के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाती हैं, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ में बढ़ोतरी होती है.

सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल ने कई पॉपुलर फिल्मों में अपनी आवाज दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 24 से 41 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है, जो म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके सफल करियर को दिखाता है.

कुल मिलाकर, इस कपल की नेटवर्थ 50-75 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है, जो उन्हें इंडियन सेलिब्रिटी लैंडस्केप में सबसे ज्‍यादा फाइनेंशियली मजबूत जोड़ियों में से एक बनाती है. इन रिपोर्टेड आंकड़ों के अनुसार, स्मृति मंधाना पलाश मुच्छल से ज्‍यादा अमीर हैं.


Topics:

---विज्ञापन---