Apple ने अपने AI डिवीजन में एक बड़े लीडरशिप बदलाव की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके अमर सुब्रमण्य अब Apple के नए AI वाइस प्रेसिडेंट हैं. अमर सुब्रमण्य बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और Microsoft और Google के पूर्व एग्जीक्यूटिव हैं. अमर सुब्रमण्य, जॉन गियानंद्रिया की जगह लेंगे, जो लंबे समय से एग्जीक्यूटिव थे. हालांकि जॉन अब भी कंपनी में अपने रिटायरमेंट तक एडवाइजर बने रहेंगे. साल 2024 में Apple इंटेलिजेंस सुइट के लॉन्च के बाद से Apple का सबसे बड़ा AI लीडरशिप बदलाव माना जा रहा है.
कौन है अमर सुब्रमण्य?(Who is Amar Subramanya)
सुब्रमण्य ने 2001 में बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. सबसे पहले उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर IBM में से काम शुरू किया था. साल 2005 में, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से PhD की और कंपनी में विजिटिंग रिसर्चर के तौर पर काम करने से पहले कुछ महीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : Aadhaar PAN Card link: 1 जनवरी से इन लोगों का PAN कार्ड हो जाएगा बेकार, जानें क्यों?
---विज्ञापन---
Google के साथ 16 साल किया काम
अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई के बाद, वह कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में गूगल में स्टाफ रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर शामिल हुए. आठ साल बाद, उन्हें प्रिंसिपल इंजीनियर और फिर 2019 में इंजीनियरिंग के VP के पद पर प्रमोट किया गया. उन्होंने गूगल के जेमिनी असिस्टेंट के लिए इंजीनियरिंग हेड किया. गूगल में उन्होंने कुल 16 साल बिताए.
6 महीने में ही छोड़ा माइक्रोसॉफ्ट
इसी साल 2019 जुलाई में, वह कुछ समय के लिए AI के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट (CVP) के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट चले गए. माइक्रोसॉफ्ट में उन्होंने एंटरप्राइज और कंज्यूमर AI सिस्टम पर काम किया, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को पावर देने वाले फाउंडेशन मॉडल भी शामिल थे. लेकिन 6 महीने के भीतर ही उन्हें Apple से बुलावा आ गया.
अमर की AI और ML रिसर्च में एक्सपर्टीज
Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि AI लंबे समय से Apple की स्ट्रेटेजी का सेंटर रहा है और हमें क्रेग की लीडरशिप टीम में अमर का स्वागत करते हुए और उनकी शानदार AI एक्सपर्टीज को Apple में लाते हुए खुशी हो रही है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि AI और ML रिसर्च दोनों में उनकी गहरी एक्सपर्टीज और उस रिसर्च को प्रोडक्ट्स और फीचर्स में इंटीग्रेट करने में Apple के चल रहे इनोवेशन और भविष्य के Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए जरूरी होगी.