---विज्ञापन---

बिजनेस

यूपी में 25 नवंबर को Bank और School खुले हैं या बंद? जानें

Uttar Pradesh: अगले सप्‍ताह बैंक और स्‍कूल में एक द‍िन की छुट्टी आने वाली है. जान‍िये ये छुट्टी सोमवार को या मंगलवार 24 या 25 नवंबर को, कब म‍िलेगी.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 22, 2025 21:58

25th November bank school offices closed? : अगले हफ्ते की शुरुआत में कई उत्तरी राज्यों के स्कूल, कॉलेज और बैंकों में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के मौके पर बंद रहने की उम्मीद है, जिसे शहीदी दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. इसे बल‍िदान द‍िवस भी कहा जाता है. यह दिन नौवें सिख गुरु की शहादत का प्रतीक है और इसे पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में कम्युनिटी के जमावड़े और यादगार इवेंट्स के साथ बड़े पैमाने पर मनाया जाता है.

उत्‍तर प्रदेश में 25 नवंबर को छुट्टी है या नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अपनी गजट छुट्टियों की लिस्ट में बदलाव क‍िए हैं. बदलाव के बाद शहीदी दिवस की छुट्टी अब 25 नवंबर को होगी. जबक‍ि बदलाव से पहले बैंकों और स्‍कूलों में 24 नवंबर 2025 की छुट्टी रखी गई थी.

---विज्ञापन---

क्‍या 25 नवंबर को बैंक और स्‍कूल रहेंगे बंद ?
उत्‍तर प्रदेश सरकार की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट में बदलाव क‍िए जाने के बाद अब सोमवार की जगह मंगलवार को रहेगी. मंगलवार 25 नवंबर को सभी सरकारी और नीजी बैंकों और स्‍कूलों में छुट्टी रहेगी.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 22, 2025 09:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.