Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। 12 लाख तक की इनकम को उन्होंने टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा। यह बदलाव न्यू टैक्स रिजीम के तहत किया गया है। साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स डिडेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है। वहीं, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 2 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष की गई है।
पहले से ज्यादा बचेंगे पैसे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। उसे 12 लाख सालाना की कमाई पर कोई टैक्स नहीं होगा। वित्त मंत्री ने ओल्ड टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मानकर चला जा रहा था कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स के मोर्चे पर आम जनता को बड़ी राहत दे सकती हैं। इस ऐलान से जनता के हाथ में पहले से ज्यादा पैसे बच सकेंगे।
अर्थव्यवस्था को मिलेगा सहारा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स में बड़ी राहत से बाजार में पहले से ज्यादा पैसा पहुंचने की उम्मीद है, इससे अर्थव्यवस्था को सहारा मिलने की उम्मीद है। जब लोगों के हाथों में पहले से ज्यादा पैसा होगा, तो वह खर्च भी अधिक करेंगे, इससे खपत बढ़ेगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्री के इस ऐलान का बड़े पैमाने पर फायदा देखने को मिलेगा।
इतना रह सकता है पूंजीगत व्यय
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2025 में 4.8% और वित्त वर्ष 2026 में 4.4% रहने का अनुमान है। साथ ही उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में संशोधित पूंजीगत व्यय 10.18 लाख करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 लाख करोड़ रुपये जुटाने के लिए परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना विकसित की जाएगी। उन्होंने बीमा क्षेत्र में FDI यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% करके हुए कहा कि विदेशी निवेश की शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।