Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को देश का बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं। यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है जब अर्थव्यवस्था में सुस्ती है और रुपये की सेहत भी कमजोर हुई है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री बजट में जनता को राहत पहुंचाने वालीं कुछ घोषणाएं कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कि बजट में कौन से बड़े ऐलान हो सकते हैं।
- नई कर व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री किया जा सकता है।
- 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच की वार्षिक आय के लिए एक नया 25% टैक्स स्लैब संभव।
- पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती हैं। क्योंकि बजट में एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान हो सकता है।
- बजट में पीएम किसान योजना की राशि बढ़ सकती है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर लोन की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।
- सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो सोना महंगा हो जाएगा।
- स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी संभव।
- घर खरीदारों के लिए लोन सब्सिडी की सीमा 35 लाख से बढ़ाकर 50 लाख हो सकती है।
- NPS को अधिक आकर्षक बनाने के लिए कुछ बदलावों की घोषणा संभव।
- सीनियर सिटीजन्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है। जबकि अन्य के लिए लिमिट बढ़ाकर 50,000 रुपये की जा सकती है।
- आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। अटल पेंशन योजना (APY) की भी रकम बढ़ाई जा सकती है।
---विज्ञापन---