---विज्ञापन---

बिजनेस

Top 10 दुन‍िया के सबसे अमीर देश कौन है; List में अमेरिका आख‍िरी पायदान पर, जानें कहां है भारत

Top 10 Richest Country 2025 : इसमें कोई दो राय नहीं क‍ि दुन‍िया के सबसे शक्‍त‍िशाली देशों में अमेर‍िका एक है. लेक‍िन आपको यह जानकर हैरानी होगी क‍ि वह दुन‍िया का सबसे अमीर देश नहीं है. तो कौन सा देश है सबसे अमीर , आइये जानते हैं क‍ि फोर्ब्‍स के आंकड़े क्‍या कहते हैं और इस सूची में भारत कहां है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 15, 2025 13:51

Top 10 Richest Countries by GDP : दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में सोचते ही लोग क्या सोचते हैं? और दुनिया के सबसे छोटे देशों के बारे में सोचते ही उनके मन में क्या आता है? कई लोगों को यह जानकर शायद हैरानी होगी कि दुनिया के कई सबसे अमीर देश, दुनिया के सबसे छोटे देशों में भी शामिल हैं.

लेकिन जब हम किसी देश को “अमीर” कहते हैं, तो हमारा क्या मतलब होता है, खासकर ऐसे दौर में जब अति-अमीरों और बाकी सभी के बीच आय की असमानता बढ़ रही है? हालांकि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को मापता है, लेकिन इस उत्पादन को पूर्णकालिक निवासियों की संख्या से विभाजित करना यह निर्धारित करने का एक बेहतर तरीका है कि एक देश की आबादी दूसरे देश की आबादी की तुलना में कितनी अमीर या गरीब है.

---विज्ञापन---

कौन है सबसे अमीर देश ?

ज्‍यादातर लोगों को लगता है क‍ि अमेर‍िका दुन‍िया का सबसे अमीर देश है. लेक‍िन GDP के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. दरअसल, जीडीपी के आधार पर देखा जाए तो अमेर‍िका दुन‍िया का सबसे अमीर देश नहीं है. बल्‍क‍ि एक छोटा देश है. आइये पूरी ल‍िस्‍ट देखते हैं.

---विज्ञापन---

1. सिंगापुर

2. लक्जमबर्ग

3. मकाओ एसएआर

4. आयरलैंड

5. कतर

6. नॉर्वे

7. स्विट्ज़रलैंड

8. ब्रुनेई दारुस्सलाम

9. गुयाना

10. संयुक्त राज्य अमेरिका

कहां हैं भारत और चीन

जीडीपी के आधार पर चीन इस ल‍िस्‍ट में 77वें स्‍थान पर है और भारत 124वें स्‍थान पर है.

First published on: Oct 15, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.