Tesla in India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही टेस्ला के भारत आने को लेकर ज्यादा खुश न हों, लेकिन एलन मस्क अपना मन बदलने वाले नहीं हैं। अब यह पक्का हो गया है कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत आ रही है। एलन मस्क की कंपनी ने भारत का अपना पहला शोरूम भी फाइनल कर लिया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला का पहला शोरूम खुलेगा और इसकी डील से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।
इतना है किराया
टेस्ला ने BKC स्थित कॉमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4000 स्क्वायर फीट की जगह किराये पर ली है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, इस जगह का मंथली लीज रेंट करीब 900 रुपए प्रति वर्ग फीट या करीब 35 लाख रुपये तय हुआ है। लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए है। टेस्ला का दूसरा शोरूम दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में खुल सकता है।
यह भी पढ़ें – Tesla की इंडिया में कितनी होगी कीमत? हो गया खुलासा, इम्पोर्ट ड्यूटी भी होगी कम
फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग नहीं
इससे पहले टेस्ला ने भारत में कुछ पदों पर हायरिंग शुरू करने की जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि एलन मस्क की यह कंपनी इस साल अप्रैल तक भारत में एंट्री ले लेगी। बताया जा रहा है कि टेस्ला भारत में फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाएगी। भारतीय मार्केट से मिलने वाले रिस्पांस को देखकर ही कंपनी इस बारे में कोई निर्णय लेगी। हालांकि, अगर कंपनी भारत में यूनिट लगाती है, तो उसे कई तरह के फायदे मिल सकते हैं।
ट्रंप ने कही थी ये बात
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के मिशन इंडिया पर नाखुशी जाहिर की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि टेस्ला की भारत में फैक्ट्री खोलने की योजना ‘बेहद गलत’ होगी। ट्रंप ने भारत द्वारा लगाए जाने वाले भारी टैरिफ की बात करते हुए कहा था कि अगर एलन मस्क भारत में फैक्ट्री स्थापित करते हैं, तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए अनुचित है। बहुत ज्यादा अनुचित।
फिलहाल टाटा का दबदबा
भारत के इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट की बात करें, तो यह तेजी से विस्तार कर रहा है। फिलहाल, इस बाजार में टाटा का दबदबा है। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां भी अपने EV पोर्टफोलियों को आक्रामक तरीके से बढ़ा रही हैं। जानकारों का कहना है कि टेस्ला की भारत में एंट्री से स्थानीय कंपनियों का बाजार ज्यादा प्रभावित नहीं होगा।