बिहार में अब टेक्नोलॉजी का नया दौर शुरू होने जा रहा है। मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज नामक बड़ी IT कंपनी ने अपना नया यूनिट बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह कंपनी भारत में पटना के बाहर पहली बार निवेश कर रही है। इससे न सिर्फ बिहार का IT क्षेत्र मजबूत होगा, बल्कि यहां के युवाओं को भी बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मान्टू ने नींव पत्थर रखकर इस पहल का शुभारंभ किया है, जो बिहार के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सुपरसेवा कंपनी ने मुजफ्फरपुर में IT यूनिट की नींव रखी
मुजफ्फरपुर में एक नई IT कंपनी, सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपना काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मान्टू ने मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में इस कंपनी की नींव रखी। सुपरसेवा कंपनी बिहार में पटना के बाहर पहली IT कंपनी है जिसे सरकार ने सरकारी प्लॉट दिया है। यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि इससे बिहार में IT क्षेत्र का विकास होगा और नए रोजगार भी मिलेंगे। कंपनी का मकसद है कि अगले एक साल के अंदर अपना यूनिट पूरी तरह से चालू कर दे और यहां सॉफ्टवेयर बनाने का काम शुरू हो जाए। इससे इलाके में तकनीकी कामों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।
बिहार बन रहा है IT हब, युवाओं को मिलेगा रोजगार
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मान्टू ने इस मौके पर कहा कि अब बिहार भी देश के बड़े और विकसित राज्यों की तरह IT हब बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी-बड़ी IT कंपनियां बिहार में निवेश करने में रुचि ले रही हैं। यह कदम बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के उस वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलना चाहिए। सुपरसेवा कंपनी अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के 16 शहरों में काम कर रही है। यह कंपनी Adobe, Barclays, DLF, IBM, IHCL, P&G, Microsoft, Optum & Wipro जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है।
राज्य सरकार दे रही है कंपनियों को रियायतें
राज्य सरकार ने IT कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। बिहार IT नीति 2024 के तहत कंपनियों को सस्ते दाम पर जमीन (प्लॉट) दी जा रही है। इसके अलावा जो पैसा कंपनियां अपने काम में लगाती हैं, उस पर भी खास मदद दी जा रही है। बिहार IT विभाग के खास अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि कंपनी को टैक्स में छूट और दूसरे कई फायदे मिलेंगे। जो कंपनियां पटना और दानापुर के बाहर निवेश करेंगी, उन्हें हर तरह का 10 प्रतिशत अतिरिक्त फायदा मिलेगा। इससे राज्य के अलग-अलग इलाकों में बराबर विकास होगा। सुपरसेवा कंपनी को भी यही खास फायदा मिलेगा क्योंकि उन्होंने मुजफ्फरपुर में निवेश किया है।
सुपरसेवा में होगा बड़ा निवेश, एक साल में शुरू होगा काम
सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज के CEO कमुद शर्मा ने कहा कि कंपनी एक साल के अंदर अपना नया यूनिट शुरू कर देगी। कंपनी ने शुरू में 8 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो आने वाले 5 साल में बढ़कर 20 से 25 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इस निवेश से मुजफ्फरपुर में सैकड़ों लोगों को नौकरी मिलेगी। इस कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय शंकर शर्मा और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। यह निवेश बिहार के IT क्षेत्र को एक नई पहचान देगा और युवाओं के लिए अच्छे रोजगार के मौके बनाएगा।