---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज इन शेयरों पर बिखर सकता है ‘हरा रंग’, वजह ही कुछ ऐसी है

Stocks to Watch: शेयर मार्केट में भले ही पहले वाले दिन न लौटे हों, लेकिन बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है जो निवेशकों के लिए राहत की बात है। इस बीच आज कुछ कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 21, 2025 07:41
Share Market, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market Update: शेयर बाजार लाल रंग का साथ छोड़कर हरे रंग में रंगने को बेताब है, लेकिन बीते कुछ दिनों में उस पर दबाव इस कदर हावी हो गया है कि मार्केट सही ट्रैक पर आते-आते पटरी से उतर जाता है। कल भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी निवेशकों की उम्मीद अनुरूप कारोबार नहीं कर पाए। हालांकि, ऐसी अधिकांश कंपनियों के शेयरों में कुछ न कुछ पॉजिटिव मूवमेंट जरूर दिखाई दिया जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें आई थीं। आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

Tata Steel

टाटा समूह की इस कंपनी ने कल मार्केट बंद होने के बाद बताया कि उसने टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (TSHP) के 191 करोड़ इक्विटी शेयर लगभग 2,603.16 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर डेढ़ प्रतिशत से अधिक चढ़कर 138 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Adani Enterprises

अडानी ग्रुप की बैलेंसशीट काफी मजबूत है। समूह ने पिछले 12 महीनों में रिकॉर्ड 86,789 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया है, जो पिछले साल की तुलना में 10.1% अधिक है। अडानी ग्रुप की आर्थिक सफलता में उसके कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस का योगदान प्रमुख है। इन आंकड़ों का असर समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयर पर नजर आ सकता है, जो इस समय 2,178 रुपये भाव पर मिल रहा है।

Manappuram Finance

एक छोटे से ब्रेक के बाद सोने की कीमतों में फिर से मजबूती आ रही है। ऐसे में गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी मजबूती आ सकती है। सोना 88 हजार का आंकड़ा पार कर गया है और इसके जल्द ही 90 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर कल 2% से अधिक की बढ़त के साथ 206.90 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Patanjali Foods

बाबा रामेदव की पतंजलि फूड्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की 186 करोड़ रुपये की मांग को खारिज कर दिया है। इसका असर आज भी कंपनी के शेयर पर नजर आ सकता है। गुरुवार को पतंजलि फूड्स का शेयर बढ़त के साथ 1,856.90 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें – Stock Market: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, बाजार में गिरावट से सबकुछ हो गया सस्ता

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने भारत लाइट एंड पावर के साथ एक MoU साइन किया है। इसका उद्देश्य ग्रीन एनर्जी उद्देश्यों को गति देना और कार्बन न्यूट्रल इकोनॉमी की दिशा में सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाना है। गुरुवार को NTPC का शेयर 1.41% की तेजी के साथ 106.10 रुपये पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 21, 2025 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें