शेयर बाजार के अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है। कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी उछाल के साथ बंद हुए। यह लगातार छठा सत्र था जब बाजार में बढ़त देखने को मिली। मार्केट इस स्थिति में आ गया है कि मजबूत फंडामेंटल वालीं और ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन में नजर आने लगा है जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने भारत में टूलिंग सेंटर की स्थापना और उसे ऑपरेट करने के लिए करीब 694 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। कंपनी का कहना है कि इस निवेश का उद्देश्य स्टैम्पिंग टूल्स और पैनल्स का समय पर लोकल प्रोडक्शन सुनिश्चित करके सप्लाई चेन को मजबूत बनाना है। कल कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ 1,751 रुपये पर बंद हुआ था।
Rail Vikas Nigam Ltd
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने सेंट्रल रेलवे से जुड़ा 115.8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट जीता है। ऑर्डर बुक में मजबूती वाली इस खबर का असर RVNL के शेयर पर दिखाई दे सकता है, जो सोमवार को तीन प्रतिशत से ज्यादा की उछाल के साथ 373.10 रुपये पर बंद हुआ था।
Brigade Enterprises Limited
रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 4.4 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। सोमवार को कंपनी का शेयर 4.26% की मजबूती के साथ 1,004.90 रुपये पर बंद हुआ था।
HCL Technologies
इस आईटी कंपनी का शेयर कल 2.31% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। 1,602.85 रुपये के भाव पर मिल रहे इस स्टॉक में आज भी एक्शन दिखाई दे सकता है। दरअसल, एचसीएल ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसने फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्रीज में इनोवेशन और ट्रांफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए वेस्टर्न यूनियन के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है।
Garden Reach Shipbuilders
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने जर्मन फर्म के साथ मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) सीरीज के दो जहाजों के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस खबर से कंपनी के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है, जो सोमवार को 0.20% की तेजी के साथ 1,705 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।