---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: कंपनियों ने सुनाईं बड़ी खबरें, आज फोकस में रह सकते हैं ये 5 शेयर

Stocks in focus: शेयर मार्केट में आज ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। बाजार पिछले काफी समय से बुरे दिनों का सामना कर रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 3, 2025 08:06
stocks to watch, stock market, share bazar,
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर बाजार के लिए पिछला महीना बुरे सपने की तरह रहा। मार्केट में लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिली और निफ्टी ने 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  बाजार इस गिरावट के भंवर से बाहर निकलकर पुरानी वाली स्थिति में कब लौटेगा, सटीक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि, आज उन कंपनियों के शेयरों में एक्शन की उम्मीद है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Mahindra And Mahindra

---विज्ञापन---

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री के आंकड़े अच्छे रहे हैं। फरवरी में कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 14.8% बढ़कर 83,702 यूनिट रही है। जबकि पर्सनल व्हीकल बिक्री 19% उछाल के साथ 50,420 यूनिट रही। इसी तरह, एक्सपोर्ट भी 99 प्रतिशत बढ़कर 3,061 यूनिट रहा है। महिंद्रा के शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 4.82% की गिरावट के साथ 2,595 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर 15.80% नीचे आ गया है।

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने के अंत तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (EV) बाजार में उतार सकती है। मारुति ‘e Vitara’ के साथ इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। यह कार 500 किमी की रेंज दे सकती है। वहीं, फरवरी में मारुति की कुल बिक्री बढ़कर 1.99 लाख यूनिट रही है। कंपनी का शेयर 28 फरवरी को तीन प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 11,950 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, इस साल अब तक इसने 6.62% की तेजी भी देखी है।

---विज्ञापन---

Railtel Corporation of India

रेलटेल ने ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे 63.55 करोड़ रुपये के दो वर्क ऑर्डर मिले हैं। इसमें एक ऑर्डर मध्य प्रदेश और दूसरा ओडिशा से है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 5.41 फीसदी की गिरावट के साथ 281.50 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 30.50% नीचे आ चुका है।

Vesuvius India

कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान किया है।  कंपनी के शेयर को 10 भागों में विभाजित किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ने 14.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है, जिसकी  रिकॉर्ड डेट 1 मई 2025 तय की गई है। Vesuvius India का शेयर पिछले सत्र में 4% से अधिक के नुकसान के साथ 3,950 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसमें 11.97% की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें – ‘निफ्टी Shah Rukh Khan की तरह है’, Edelweiss की सीईओ राधिका गुप्ता ने क्यों कहा ऐसा?

TVS Motor Company

बिक्री के लिहाज से इस ऑटो कंपनी के लिए भी फरवरी अच्छा रहा है। TVS ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि फरवरी में कंपनी की कुल बिक्री 4.03 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल के इस महीने से मुकाबले 10% ज्यादा है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.43% लुढ़ककर 2,235.35 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसने 7.12% की गिरावट देखी है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 03, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें