---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: आज इन 5 शेयरों में एक्शन की है संभावना, बनाए रखें नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर रहे हैं। लिहाजा, आज भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं, कुछ कंपनियों ने 1 अप्रैल को अपने कारोबार को लेकर कुछ बड़ी खबरें सुनाई हैं, जिसके चलते उनके शेयर आज एक्शन में नजर आ सकते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 2, 2025 07:23
stocks to watch, stock market, share bazar,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार में कल बड़ी गिरावट देखने को मिली। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर रहे हैं। इससे उपजी आशंकाओं के चलते बाजार मार्केट 1 अप्रैल को लुढ़क गया। आज भी बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। हालांकि, इस बीच ऐसी कंपनियों के शेयर जरूर फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़े बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। चलिए ऐसे ही कुछ शेयरों पर नजर डालते हैं।

HBL Engineering Ltd

एचबीएल इंजीनियरिंग को रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच से जुड़ा है और इसकी वैल्यू 763 करोड़ रुपये है। कल कंपनी के शेयर 9.19% की बढ़त के साथ 515.90 रुपये पर बंद हुए थे और आज भी इसमें एक्शन नजर आ सकता है। इस साल अब तक HBL का शेयर 18.52% नीचे आया है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि यह 18% से ज्यादा सस्ता हुआ है।

---विज्ञापन---

Hexaware Technologies

हेक्सावरे अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 4 अप्रैल को होनी है, जिसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हो सकता है। कंपनी का शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त के साथ 701.85 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 7.96% की गिरावट आई है।

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया का शेयर 1 अप्रैल को लाल निशान के साथ 1,703.10 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन आज इसमें कुछ एक्शन दिखाई दे सकता है। दरअसल, मार्च में कंपनी की कुल बिक्री 2.6% बढ़कर 67,320 यूनिट रही है। घरेलू बिक्री में करीब 68.5% हिस्सा एसयूवी का रहा है। हुंडई इंडिया का शेयर इस साल अब तक 5.35% सस्ता हुआ है।

---विज्ञापन---

Benares Hotels Ltd

इस होटल कंपनी ने बताया है कि वह अपने निवेशकों को डिविडेंड देने पर विचार कर रही है। कंपनी के अनुसार, 28 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमें तिमाही नतीजे पेश करने के साथ डिविडेंड का भी ऐलान हो सकता है। कंपनी का शेयर इस समय 11,059.10 रुपये के भाव पर मिल रहा है और इस साल अब तक इसमें 33.09% की मजबूती आई है।

NCC Ltd

कंपनी को मार्च 2025 में कुल 5,773 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें से 2,686 करोड़ रुपये के ऑर्डर ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से संबंधित हैं। जबकि 2,139 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिवीजन और 948 करोड़ रुपये जल एवं पर्यावरण डिवीजन से संबंधित हैं। कंपनी का शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी एक प्रतिशत से अधिक की उछाल हासिल करने में कामयाब रहा। 213.16 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक 23.19% सस्ता हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 02, 2025 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें