---विज्ञापन---

Stock Market खुलते ही रॉकेट बन सकते हैं ये शेयर, LIC से लेकर NHPC तक के नाम

Stock in Focus: शेयर बाजार में आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिन्हें लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई हैं। इनमें से कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो सोमवार के गिरावट वाले बाजार में भी तेजी हासिल करने में कामयाब रहे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2024 08:21
Share :
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, मार्केट में छाई इस लाली के बीच कुछ शेयरों ने हरियाली वाला अहसास भी दिलाया। आज भी कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं। वजह है उनकी कंपनियों को लेकर मार्केट बंद होने के बाद आई खबरें।

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया है कि उसने फार्मा कंपनी Lupin में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस के साथ LIC की शेष हिस्सेदारी अब 2.027% रह गई है। एलआईसी के शेयर कल बढ़त के साथ 985.90 रुपए पर बंद हुए थे। इस साल अब तक इस शेयर ने 14.81% का रिटर्न दिया है। वहीं, Lupin के शेयरों में कल गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर इस समय 2,110 रुपए के भाव पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Devendra राज में इन कंपनियों को ‘अच्छे दिन’ की आस, 5 दिन में ही इतने चढ़ गए शेयर

Metropolis Healthcare

मेडिकल डायग्नोस्टिक्स कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड एक बड़ी डील करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ने Core Diagnostics को 246.83 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इस डील के फाइनल होने से एडवांस कैंसर टेस्टिंग में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के शेयर इस समय 2,210.10 रुपए के भाव पर उपलब्ध हैं और कल के गिरावट वाले बाजार में भी यह स्टॉक 3.49% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

---विज्ञापन---

Tata Motors

दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कारें महंगी कर रही है। कंपनी एक जनवरी यानी नए साल की शुरुआत से अपनी कारों की कीमत में 3% तक का इजाफा कर रही है। इसमें उसके EV प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। इस ऐलान का असर कंपनी के शेयरों पर आज देखने को मिल सकता है। कंपनी के शेयर कल 2% से अधिक के नुकसान के साथ 799.70 रुपए पर बंद हुए थे। इस साल अब तक इसने महज 1.15% का रिटर्न दिया है।

NHPC

हुड्रोपावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी NHPC को लेकर भी एक खबर सामने आई है। कंपनी का बोर्ड आज बॉन्ड के जरिए 2600 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार करेगा। 100 रुपए से कम कीमत पर मिल रहा कंपनी का शेयर कल 2.22% की बढ़त हासिल करके 86.75 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने इस साल अब तक 31.14% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

Vodafone Idea

आज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर भी फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बोर्ड ने 1980 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। कंपनी जुटाए गए फंड में से कुछ राशि कर्ज भुगतान पर खर्च करेगी। कल कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 8.11 रुपए पर बंद हुए थे। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 19.18 रुपए है, जिससे यह काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2024 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें