---विज्ञापन---

बिजनेस

इस रात की सुबह कब? Stock Market में नहीं थम रही गिरावट, बाजार के हाल से एक्सपर्ट्स भी हैरान

Market volatility India: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए हैं। बाजार में लगातार आ रही इस गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 21, 2025 16:48

Stock Market Update: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के चेहरे पर मायूसी कायम है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 424.90 अंकों के नुकसान के साथ 75,311.06 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 117.25 अंक कमजोर होकर 22,795.90 पर बंद हुआ। पिछले कई सत्रों से बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है, जिसके चलते निवेशकों के पोर्टफोलियो की वैल्यू लगातार घट रही है।

मेटल इंडेक्स चढ़ा

मार्केट में आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स शेयरों में फिर से बिकवाली देखी गई। शुक्रवार को निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ, जो निवेशकों की चिंता को और बढ़ाता है। मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव में कारोबार करते रहे। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.02% की उछाल के साथ बंद हुआ है। जबकि निफ्टी ऑटो 2.58%, फार्मा 1.92%, रियल्टी 1.27% और निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.72% के नुकसान के साथ बंद हुआ है।

---विज्ञापन---

समझ से परे गिरावट

बाजार में लगातार आ रही गिरावट से एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मार्केट दबाव से बाहर क्यों नहीं निकल रहा, जबकि अमेरिकी टैरिफ की चिंता के बावजूद दूसरे एशियाई बाजारों का हाल कुछ बेहतर है। हांगकांग का Hang Seng Index आज 3.99% की उछाल के साथ 23,477.92 पर पहुंच गया, जो फरवरी 2022 के बाद से इसका सबसे ऊंचे स्तर है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ सीधे तौर पर अब तक कोई टैरिफ संबंधी आदेश जारी नहीं किया है। इसके बाद भी मार्केट लगातार गिरता जा रहा है।

---विज्ञापन---

चीन क्यों जा रहे FIIs?

घरेलू निवेशकों द्वारा शेयर बाजार में लगातार खरीदारी की जा रही है, लेकिन विदेशी फंड फ्लो जितना होना चाहिए था वह अब तक देखने को नहीं मिला है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) का रुख अब भी चीन की तरफ ज्यादा नजर आ रहा है। जबकि माना जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के चीन के खिलाफ कदम उठाने से विदेशी निवेशक भारत पर केंद्रित हो जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन के शेयर अमेरिका और भारत की तुलना में अभी भी सस्ते में उपलब्ध हैं और वहां अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है। इसलिए FIIs भारत से पैसा निकालकर वहां लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Stock Market: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, बाजार में गिरावट से सबकुछ हो गया सस्ता

अब आगे क्या?

बाजार ऐसी स्थिति में पहुंच गया है कि इसका सटीक आकलन बेहद मुश्किल हो गया है। PM मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद मार्केट में तेजी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, एक्सपर्ट्स को भरोसा है कि अगले कुछ दिनों में बाजार ट्रैक पर वापस लौट सकता है। लेकिन इसके पहले वाली रफ्तार से भागने की फिलहाल संभावना नहीं है। उनका यह भी कहना है कि घबराहट या जल्दबाजी में शेयर बेचने से भी बचना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 21, 2025 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें