Stock Market News: गिरावट ने शेयर बाजार को इस तरह जकड़ लिया है, वो उसकी गिरफ्त से बाहर नहीं निकल पा रहा। आज यानी 4 मार्च को भी मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 96.01 अंकों के नुकसान के साथ 72,989.93 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 36.65 अंक गिरकर 22,082.65 पर बंद हुआ। देखने में भले ही यह गिरावट मामूली लगे, लेकिन पिछले पांच महीनों से बाजार का जो हाल है उसमें हर छोटी गिरावट भी निवेशकों के डर को बड़ा करती है।
ऐसा रहा आज का प्रदर्शन
आज बैंक निफ्टी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि ऑटो, फार्मा, IT और FMCG में दबाव कायम रहा। अच्छी बात यह रही कि स्मॉलकैप इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली। वहीं, एनर्जी, ऑयल एवं गैस शेयरों में खरीदारी दिखाई दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 और सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।
एक डर हुआ खत्म
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार से हाई वैल्यूएशन का डर अब काफी हद तक कम हो गया है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर अक्सर चर्चा होती रही है। हाई वैल्यूएशन को भी विदेशी फंड फ्लो में कमी के लिए जिम्मेदार माना जाता है। हालांकि, केवल इसी के आधार पर विदेशी निवेशकों की वापसी मुमकिन नहीं है। अर्थव्यवस्था की मजबूती, मजबूत तिमाही नतीजे और रुपये की सेहत में सुधार उन्हें वापस भारत का रुख करने के लिए प्रेरित करेंगे। इनके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
यह भी पढ़ें – महज 2 महीनों में 1.5 लाख करोड़ डूबे, इस कंपनी के लिए काल बन गई Stock Market की गिरावट
अब क्या करें निवेशक?
मार्केट एक्सपर्ट्स की निवेशकों को सलाह है कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से मजबूत बुनियाद वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकता है। क्योंकि जिन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं, इनके स्टॉक्स मार्केट में सुधार के साथ ऊपर चढ़ सकते हैं। लेकिन शॉर्ट टर्म में रिटर्न की उम्मीद करना फिलहाल बेमानी होगा। उनका यह भी कहना है कि घबराहट में बिकवाली से बचना चाहिए।