---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: FIIs के बारे में आई अच्छी खबर के बीच आज फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर!

Stocks to Watch: कई दिनों के बाद विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में बड़ी खरीदारी की है। ऐसे में मार्केट में हरियाली की उम्मीद बढ़ गई है। इस बीच आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर भी फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 19, 2025 08:11
Stock Market

Stock Market News: शेयर बाजार भारी दबाव में है। इसके चलते उन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर पॉजिटिव खबरें सामने आ रही हैं। कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। पिछले कई दिनों से यही कहानी रिपीट हो रही है। हालांकि, आज मार्केट का मूड अच्छा रहने की उम्मीद बढ़ गई है, क्योंकि 11 सत्रों की लगातार बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 4786.56 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इस बीच, आज मार्केट में कुछ कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं। चलिए उनके बारे में जानते हैं।

Vedanta

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड के प्रस्तावित डीमर्जर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी की डीमर्जर योजना के लिए 83% क्रेडिटर अप्रूवल मिल गया है। इसका मतलब है कि एक बड़ी बाधा पार हो गई है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयर की चाल पर पड़ सकता है, जो कल उछाल के साथ 416.50 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Ami Organics

इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर भी आज फोकस में रह सकते हैं। कंपनी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करने वाली है। कंपनी का शेयर कल करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,202.50 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन कई शेयरों के मुकाबले यह स्टॉक दबाव वाले बाजार में भी सधी हुई चाल से आगे बढ़ा है। इस साल इसने अपने निवेशकों को 5.62% का रिटर्न दिया है।

Concor

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी ने बताया है कि उसे ब्रेथवेट एंड कंपनी से 689.76 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर से लगातार दबाव में नजर आ रहे Concor के शेयरों को बूस्ट मिल सकता है। मंगलवार को यह तीन प्रतिशत से अधिक गिरकर 677.50 रुपये पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – 8th Pay Commission: कितना मिलेगा सैलरी हाइक? सरकारी कर्मचारियों के हर सवाल का यहां है जवाब

Rail Vikas Nigam

आम बजट के बाद से रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर कमजोर चाल से आगे बढ़ रहे हैं। धमाकेदार रिटर्न देने वाला RVNL यानी रेल विकास निगम का शेयर भी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। कल यह शेयर तीन प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर 331.65 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, आज इसमें हलचल दिखाई दे सकती है, क्योंकि कंपनी के हाथ 554 करोड़ रुपये का ऑर्डर लगा है।

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। 265.55 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर आज भी पॉजिटिव मूड में दिखाई दे सकता है। वजह है अधिग्रहण से जुड़ी खबर। पावर ग्रिड ने बीदर ट्रांस्को लिमिटेड के अधिग्रहण की जानकारी दी है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 19, 2025 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें