---विज्ञापन---

बिजनेस

बाजार में 4 सत्रों से लगातार तेजी, पुराने ट्रैक पर लौट रहा Stock Market

यह लगातार चौथा सत्र रहा जब शेयर मार्केट ग्रीन लाइन पर बंद हुआ है। इससे यह संकेत मिलता है कि मार्केट बीते महीनों के दबाव से बाहर निकल रहा है। बाजार में आ रही इस तेजी से निवेशकों ने राहत की सांस ली है, उनका पोर्टफोलियो फिर से मजबूत होने लगा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 20, 2025 16:55
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में उछाल के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 899.01 अंकों की मजबूती के साथ 76,348.06 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190.65 पर पहुंच गया। आज आईटी, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला। अधिकांश इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।

इस वजह से आई तेजी

मार्केट में आज आई तेजी की प्रमुख वजह अमेरिका से आई खबर रही। अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की है, लेकिन इस साल 2 कटौती की उम्मीद जताई है। फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल का कहना है कि टैरिफ नीतियों से महंगाई ज्यादा समय तक प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मंदी की आशंका ज्यादा नहीं है। फेड रिजर्व के इस विश्वास से निवेशकों की घबराहट कुछ हद तक दूर हुई है। कल अमेरिकी बाजार भी उछाल के साथ बंद हुए थे। प्रमुख इंडेक्स Nasdaq करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इससे भारतीय बाजार पर भी पॉजिटिव असर पड़ा और वह भी उछाल लगाने में कामयाब रहा।

---विज्ञापन---

अब क्या है अनुमान?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के लिए यहां से सबकुछ अच्छा नजर आ रहा है। हालांकि, अगर निफ्टी 22,800 से नीचे फिसलता है, तो एक बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। वैसे जिस तरह का माहौल पिछले कुछ सत्रों में बना है उसे देखते हुए मुश्किल ही लगता है कि निफ्टी 22,800 के नीचे फिसल सकता है। फिर भी बाजार को लेकर कोई सटीक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

BSE का ऐसा रहा हाल

BSE पर आज 4145 शेयर ट्रेड हुए, जिनमें से 2410 में तेजी आई और 1606 को गिरावट का सामना करना पड़ा। जबकि 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। कुल 69 शेयरों ने अपना 52 वीक का हाई लेवल पार किया और 106 अपने 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गए। BSE के 11 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है, जबकि 6 लोअर सर्किट पर अटके। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा उछाल भारती एयरटेल में दिखा।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 20, 2025 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें