Stock Market Update: आमतौर पर शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन आज 1 मार्च को मार्केट खुला रहेगा। शनिवार होने के बावजूद बाजार में ट्रेडिंग होगी। दरअसल, शेयर बाजार में एक मॉक ट्रेडिंग सेशन होने जा रहा है, इस वजह से मार्केट खुला रहेगा। इससे पहले, कल बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह लाल रहे।
जारी किए सर्कुलर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज खुले रहेंगे। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, BSE और NSE ने सर्कुलर जारी करके इसकी जानकारी दी है। BSE ने बताया है कि शनिवार, 1 मार्च को एक्सचेंज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट सेगमेंट में एक मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। मेंबर चाहें तो अपनी रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन या UAT (User Acceptance Testing) में भाग ले सकते हैं। थर्ड पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडिंग मेंबर भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
ऐसी रहेगी टाइमिंग
NSE के सर्कुलर के मुताबिक, इक्विटी में मॉक ट्रेडिंग सेशन के दौरान प्राइमरी साइट से ब्लॉक डील विंडो सेशन-1 सुबह 09:45 बजे से शुरू होगा और 10:00 बजे बंद होगा। जबकि नॉर्मल मार्केट ओपनिंग टाइम सुबह 10:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:15 बजे तक चलेगा। डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट के लिए ट्रेडिंग सेशन दोपहर 2:00 बजे से लेकर दोपहर 2:08 बजे तक रहेगा और सामान्य ट्रेडिंग दोपहर 2:15 बजे शुरू होकर 3:00 बजे खत्म होगी। क्लोजिंग सेशन दोपहर 3:10 से लेकर 3:20 तक चलेगा। वहीं, BSE पर इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग सेशन सुबह 10:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा।
यह भी पढ़ें – BigBasket: आपके घर ग्रोसरी पहुंचाने वाली यह कंपनी कमाई भी कराएगी, समझिये फायदे का पूरा गणित
कल आई थी बड़ी गिरावट
28 फरवरी को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 1,414.33 अंक गिरकर 73,198.10 और निफ्टी 420.35 अंकों की कमजोरी के साथ 22,124.70 पर बंद हुआ। यह बाजार का करीब 9 महीने का निचला स्तर है। मार्केट में आई इस भारी गिरावट के साथ ही निफ्टी ने 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब इंडेक्स लगातार पांच महीने गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे पहले, वर्ष 1996 में जुलाई से नवंबर तक निफ्टी लगातार पांच महीने गिरावट पर बंद हुआ था। शुक्रवार की गिरावट में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।