---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर!

Stock in News: शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह अब तक मिलाजुला रहा है। सोमवार को बाजार में उछाल आया, लेकिन मंगलवार उसका रुख नरम रहा। बुधवार को क्रिसमस के चलते मार्केट में छुट्टी रही।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2024 07:34
Share :

Stock Market News: शेयर बाजार ने कल क्रिसमस की छुट्टी मनाई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज यानी 26 दिसंबर को कुछ शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है, क्योंकि उनकी कंपनियों से जुड़ी कारोबारी गतिविधियों की खबरें सामने आई हैं।

India Cements

सीमेंट सेक्टर से जुड़ी की इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एन श्रीनिवासन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से 7000 करोड़ रुपये से अधिक की डील को मंजूरी मिलने के बाद उनके लिए यह जरूरी हो गया था। अब यह सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के पोर्टफोलियो में चली गई है। कंपनी के शेयर इस समय 373 रुपये के भाव पर उपलब्ध हैं। इस साल अब स्टॉक ने 42.75% का रिटर्न दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – इनकम कम पर शेयर बन रहे रॉकेट, कई लिस्टेड कंपनियों के रिटर्न ने चौंकाया

Ola Electric Mobility

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज एक्शन दिखाई दे सकता है। कंपनी ने देशभर में 3200 से अधिक नए स्टोर्स खोले हैं। 2 दिसंबर, 2024 तक कंपनी के 800 स्टोर्स थे और अब इसकी संख्या बढ़कर 4000 से ज्यादा हो गई है। कंपनी अपने नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा जा सके। ओला के शेयर इस समय 94 रुपये के आसपास चल रहे हैं।

---विज्ञापन---

Amber Enterprises India

इस कंपनी के शेयर पिछले पांच सत्रों में 22.24% का शानदार उछाल हासिल कर चुके हैं। आज भी इसमें तेजी की संभावना है। दरअसल, कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीज़न को अलग कर रही है और उसे भी बाजार में लिस्ट करा सकती है। फिलहाल कंपनी का शेयर 7,262 रुपये के भाव पर उपलब्ध है।

Zee Entertainment Enterprises

नेशनल फाइनेंसिंग रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने ZEE के ऑडिट में खामियों के लिए कंपनी की ऑडिटर डेलॉयट हैस्किन्स एंड सेल्स एलएलपी पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही दो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पर भी कार्रवाई हुई है। इस खबर का कुछ न कुछ असर आज कंपनी के शेयर पर नजर आ सकता है। ZEE के शेयर पिछले सत्र में 126 रुपये पर बंद हुए थे।

Manorama Industries

मनोरमा इंडस्ट्रीज में LIC म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ के हिस्सेदारी खरीदने की खबर है। LIC MF ने बल्क डील के माध्यम से कंपनी में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। जबकि आदित्य बिड़ला ने इसके 8.1 लाख शेयर खरीदे हैं। मनोरमा इंडस्ट्रीज का स्टॉक इस समय 1,085 रुपये पर मिल रहा है। इस साल अब तक इसने 170.96 का रिटर्न दिया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2024 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें