Stock Market Update: शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट के साथ फरवरी को विदा किया है। आज मार्केट खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी धड़ाम हो गए। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 1000 अंक नीचे आ गया और दिन चढ़ने के साथ-साथ गिरावट और बड़ी होती चली गई। क्लोजिंग बेल बजने पर सेंसेक्स 1,414.33 अंक गिरकर 73,198.10 और निफ्टी 420.35 अंकों की कमजोरी के साथ 22,124.70 पर बंद हुआ। यह बाजार का करीब 9 महीने का निचला स्तर है।
निवेशकों को बड़ा नुकसान
मार्केट में आज आई भारी गिरावट के साथ ही निफ्टी ने 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब इंडेक्स लगातार पांच महीने गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे पहले, वर्ष 1996 में जुलाई से नवंबर तक निफ्टी लगातार पांच महीने गिरावट पर बंद हुआ था। आज की गिरावट में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें – Q3 GDP Data: तीसरी तिमाही में 6.2% की रफ्तार से दौड़ी जीडीपी, अनुमान से कम फिर भी सुकून
इसलिए बना है दबाव
बाजार में लगातार आ रही गिरावट की कई वजह हैं। कंपनियों के अपेक्षाकृत कमजोर तिमाही नतीजे, कमजोर होता रुपया, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से उत्पन्न अनिश्चितता ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। ट्रंप लगातार टैरिफ को लेकर कोई न कोई बयान दे रहे हैं। 27 फरवरी को उन्होंने कहा कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ अब 4 मार्च से लागू होगा। इसके अलावा, चीन पर अतिरिक्त 10 टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के इन फैसलों से ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
मार्च के क्या संकेत?
लगातार पांच महीनों तक मार्केट में दबाव बना रहा है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि मार्च में मार्केट किस करवट बैठेगा? एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में किसी बड़े चमत्कार की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। शेयर बाजार गिरावट के ऐसे भंवर में फंस गया है, जिससे बाहर निकलने में ही इसे लंबा समय लग जाएगा। इसलिए मार्च में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में GDP के आंकड़े भले ही अनुमान से कम रहे हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था की रिकवरी का संकेत देते हैं। इसका कुछ न कुछ पॉजिटिव असर मार्केट पर पड़ सकता है।