---विज्ञापन---

आज भले ही गिरावट के साथ खुला बाजार, लेकिन इस हफ्ते कमाई के मिलेंगे कई मौके!

IPO opportunities February 2025: शेयर बाजार की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही है। मार्केट दबाव में नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2025 09:50
Share :

Stock Market Prediction: इस सप्ताह आपको कमाई के कई मौके मिलने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जो स्टॉक मार्केट का बिगड़ा मूड बना सकती हैं। आज यानी 10 फरवरी को भले ही मार्केट की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में मार्केट के अच्छा करने की उम्मीद है। इसके अलावा, इस हफ्ते तीन कंपनियों के आईपीओ भी आ रहे हैं।

रेपो रेट में कटौती

भले ही रेपो रेट में कटौती की घोषणा वाले दिन मार्केट का मूड खराब हो गया हो, लेकिन कुछ सेक्टर को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पांच साल के इंतजार के बाद रेपो रेट में कटौती की है, इससे मार्केट को बूस्ट मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे बैंक जिनका फिक्स्ड रेट लोन एक्सपोजर ऊंचा है और लोन टू डिपॉजिट रेश्यो ज्यादा है, उन्हें इस कटौती का ज्यादा फायदा मिल सकता है। बंधन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक और एचडीएफसी बैंक फोकस में रह सकते हैं।

---विज्ञापन---

3 नए IPOs

इस सप्ताह तीन नए IPO आने वाले हैं। जाहिर है यह निवेशकों के लिए कमाई का मौका है। Ajax Engineering के आईपीओ पर 10 से 12 फरवरी तक दांव लगाया जा सकता है। इसका प्राइस बैंड 599-629 रुपये है। Hexaware Technologies का आईपीओ 12 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 फरवरी को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 674-708 रुपये रखा गया है। Quality Power का आईपीओ 14 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी तक इसमें दांव लगाया जा सकेगा। इसके प्राइस बैंड का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें – Stock Market की Wolf को SEBI ने पहनाई बैन की बेड़ियां, देखें Asmita Patel की पूरी जन्मकुंडली

---विज्ञापन---

निवशकों की खरीदारी

शेयर बाजार में विदेशी निवेशक भले ही बिकवाली पर जोर दे रहे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों का फंड फ्लो बढ़ा है। पिछले महीने यानी जनवरी में घरेलू निवेशकों ने 86,591.80 करोड़ की खरीदारी की थी। स्थानीय स्तर पर लगातार हो रही खरीदारी से मार्केट में पॉजिटिव माहौल बन सकता है।

दिल्ली के नतीजे

इस हफ्ते मार्केट में तेजी की एक बड़ी वजह दिल्ली चुनाव के नतीजे रह सकते हैं। दिल्ली की सत्ता में लंबे अर्से के बाद भाजपा की वापसी हुई है। केंद्र में भी भाजपा की सरकार है, ऐसे में डेवलपमेंट को लेकर एक मजबूत माहौल तैयार होने की उम्मीद है और इस उम्मीद में मार्केट उड़ान भर सकता है।

आएंगे ये आंकड़े

इस सप्ताह इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डेटा जारी होने वाला है। पिछले साल नवंबर में प्रोडक्शन डेटा छह महीने के उच्चतम स्तर 5.2% पर रहा था। अगर इस बार भी यह अच्छा रहा, तो मार्केट के लिए पॉजिटिव होगा। इसके अलावा, इस हफ्ते यूरोप और यूके के चौथी तिमाही के आंकड़े और चीन के जनवरी के ऑटो सेल्स आंकड़े भी आने हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 10, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें