---विज्ञापन---

Stock Market: आपकी EMI पर फैसले के बीच आज फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर

Stocks to Focus: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा, इस फैसले के आधार पर बाजार की चाल निर्धारित हो सकती है। इस बीच कुछ शेयर हैं, जो आज फोकस में रह सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 7, 2025 08:09
Share :
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,
शेयर बाजार 2025

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज कुछ शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है। दरअसल, कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे कल सामने आए हैं और कुछ ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। ऐसे में आज उनके स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं। कल यानी 6 फरवरी को स्टॉक मार्केट दबाव में कारोबार कर रहा था और गिरावट के साथ बंद हुआ। आज रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दरों को लेकर फैसला सुनाएगा, जिससे बाजार की चाल निर्धारित होगी। यदि RBI रेपो रेट में कटौती करता है, तो लोन सस्ते हो सकते हैं और संभव है कि EMI में भी कुछ कमी आ जाए।

Hero Motocorp

इस ऑटो कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1,202.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इसी तरह, हीरो मोटोकॉर्प को दिसंबर तिमाही में 10,210.8 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो एक साल पहले इस तिमाही के 9,724 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के शेयर कल नुकसान के साथ 4,234 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

ITC Ltd

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,572 करोड़ से बढ़कर 5,638.3 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि आय 8.6% बढ़कर 17,052.8 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ ITC ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी 6.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 442.75 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें – बढ़ती Wine इंडस्ट्री के बीच Sula Vineyards के तिमाही नतीजे क्यों रहे कमजोर?

---विज्ञापन---

Adani Green

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कंपनी को लेकर अपना रुख पॉजिटिव करते हुए कहा है कि उसका फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत है। क्रिसिल ने अडानी ग्रीन की लॉन्ग टर्म बैंक सुविधाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) पर अपने आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव किया है। कंपनी का शेयर कल 2% से अधिक गिरकर 995.40 रुपये पर बंद हुआ था।

Britannia Industries

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया का वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 4.8% की बढ़ोतरी के साथ 582.3 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़कर 4,463 करोड़ रुपये हो गया है। कल के गिरावट वाले बाजार में भी कंपनी का शेयर उछलकर 4,969 रुपये पर बंद हुआ था।

Bharti Airtel

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर कल 2 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 1,621.90 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन आज उनमें तेजी दिखाई दे सकती है। वजह है अच्छे तिमाही नतीजे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 14,781.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की आय तिमाही आधार पर 41,473.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 45,129.3 करोड़ रुपये हो गई है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 07, 2025 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें