---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर, दमदार खबरों से मिल सकता है बूस्ट

Stocks to Watch: अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर मिले कमजोर संकेतों के चलते शेयर बाजार कल दबाव में दिखाई दिया। हालांकि, गिरावट वाले बाजार में भी कुछ शेयर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। आज भी कुछ कंपनियों के शेयर एक्शन में रह सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 4, 2025 07:47
Share :
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,
शेयर बाजार 2025

Stock Market Update: शेयर बाजार कल यानी सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली। बजट डे पर जो इंडेक्स दबाव वाले बाजार में भी ग्रीन लाइन पकड़कर चल रहे थे, वो भी सोमवार को लाल हो गए। हालांकि, आज कुछ कंपनियों के शेयर एक्शन में नजर आ सकते हैं। वजह है उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आईं खबरें।

Adani Power

अडाणी समूह की यह कंपनी अपनी पावर जनरेशन कैपिसिटी को बढ़ाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी पावर की क्षमता 2030 तक 1.76 GW से 1.7 गुना बढ़कर 30.7 GW हो सकती है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी नजर आ सकता है। अडाणी पावर के शेयर सोमवार को नुकसान के साथ 501.50 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Reliance Industries

मुकेश अंबानी की रिलायंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिलायंस रिटेल ने चीन के मशहूर फैशन ब्रांड की भारत में एंट्री कराई है। रिलायंस ने इसे लेकर एक ऐप भी लॉन्च किया है। इस कदम से रिटेल सेगमेंट में कंपनी का ब्रांड पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। जाहिर है ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मजबूती आ सकती है। रिलायंस के शेयर कल गिरावट के साथ 1,247 रुपये पर बंद हुए थे।

Thyrocare Technologies

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 19.1 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस दौरान, कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 23.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 165.9 करोड़ रुपये हो गई है। थायरोकेयर के शेयर भी कल लाल रहे। फिलहाल इसकी कीमत 785 रुपये चल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – क्या Crypto Market को मिलेगा Stock Market जैसा दर्जा? सामने आई ये बड़ी खबर

Gateway Distriparks

इस कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 455.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 64.5 करोड़ रुपये था। इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 402.5 करोड़ रुपये हो गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.12% की गिरावट के साथ 74.33 रुपये पर बंद हुआ था।

Garden Reach Shipbuilders

जहाजों के निर्माण और मरम्मत से जुड़ी कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 11.2% की बढ़ोतरी के साथ 98.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी की आय में भी 37.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 924 करोड़ से बढ़कर 1,271 करोड़ रुपये हो गई है। कल कंपनी के शेयर करीब छह प्रतिशत गिरकर 1,501 रुपये पर बंद हुए थे।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 04, 2025 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें