Smartphone Clean Tips and Tricks: कई बार हमें फोन से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। इनमें सबसे आम समस्याएं जैसे फोन का डिस्प्ले सही से न दिखना, साउंड क्लीयर नहीं आना, कैमरा का सही से न चलना आदि शामिल है। इन सब समस्या होने के पीछे की वजह कहीं न कहीं हमारे द्वारा की गई सफाई की गलती भी हो सकती है।
जी हां, फोन की सफाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप गलती कर बैठते हैं तो फोन में कई तरह की समस्या हो सकती है।
फोन की सफाई करनी जरूरी
कुछ समय बाद फोन में कई तरह की गंदगी जमा हो जाती है और फिर नया फोन भी पुराना दिखने लगता है। ऐसे में अपने फोन को साफ करना एक अच्छा फैसला हो सकता है। अगर आपके फोन में गंदगी जम जाती है, तो आप इसे साफ करके नया जैसा बना सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और फोन (Smartphone Tips and Tricks) को इस्तेमाल करते समय गलतियां करने से बचना है, वरना आपका फोन खराब भी हो सकता है।
इन चीजों से नहीं करें फोन की सफाई
- फोन को कभी-भी लिक्विड से सफाई नहीं करनी चाहिए, इससे आपके फोन का स्पीकर और माइक डैमेज हो सकता है। इसके अलावा लिक्विड से फोन के अंदर के पार्ट भी खराब हो सकते हैं।
- फोन को साफ करते समय किसी भी प्रकार की नुकीली पिन का यूज न करें, क्योंकि ज्यादातर लोग स्पीकर माइक्रोफोन में धूल या गंदगी को साफ करने के लिए नुकीली वस्तु का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपके फोन कवर या स्क्रीन पर खरोंच आ सकती हैं।
- स्मार्टफोन के स्क्रीन और बैक कवर को किसी भारी चीजों से कभी भी साफ न करें, इससे आपके फोन की चमक खत्म हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Smartphone में नहीं चला रहा इंटरनेट तो ऐसे करें UPI का इस्तेमाल
इन चीजों से साफ करें अपना फोन
फोन को साफ करने के लिए सॉफ्ट कपड़े या फिर माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आता है। आप चाहें तो मार्केट फोन क्लीन किट को भी खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो के जरिए आप फोन को साफ करने के तरीके भी सीख सकते हैं।