---विज्ञापन---

बिजनेस

Daily vs Monthly SIP: किस में ज्यादा बढ़ेगा पैसा? समझिए पूरी कैलकुलेशन

Mutual Fund Return: एसआईपी के जरिए आप बहुत थोड़े निवेश के साथ भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। SIP ने म्यूचुअल फंड में निवेश आसान बना दिया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 28, 2025 10:04
SIP
SIP

Personal Finance: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP से म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान हो गया है। ऐसे निवेशक जो एकमुश्त रकम म्यूचुअल फंड में नहीं लगाना चाहते, वह SIP के माध्यम से धीरे-धीरे पैसा निवेश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप SIP के जरिये छोटी रकम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि प्रतिदिन SIP या मासिक SIP में से कौन 15, 25 और 35 सालों में अधिक रिटर्न दे सकता है।

कम से शुरुआत संभव

कुछ म्यूचुअल फंड हाउस न्यूनतम 100 रुपये से SIP ऑफर करते हैं। हालांकि, अधिकांश फंड हाउस ने न्यूनतम एसआईपी निवेश के तौर पर 500 रुपये निर्धारित किए हैं और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश की कोई आदर्श अवधि नहीं होती। अगर आप इक्विटी फंड में SIP शुरू करते हैं, तो उसे लंबी अवधि तक करने की कोशिश करें। शॉर्ट-टर्म में बाजार शायद उतना अच्छा रिटर्न न दे पाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – 6 लाख का निवेश कैसे बन सकता है 1.80 करोड़ का कॉर्पस, ये रही कैलकुलेशन

स्टेप अप SIP

स्टेप अप SIP के जरिए आप SIP निवेश राशि बढ़ा सकते हैं। स्टेप अप अर्ध-वार्षिक या वार्षिक हो सकता है। इसका मतलब है कि उस अवधि में आप अपनी एसआईपी राशि को एक निश्चित प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। यहां हम 400 रुपये प्रतिदिन के SIP और 12,000 रुपये मासिक SIP निवेश से इन्वेस्टमेंट रिटर्न की गणना करेंगे। दैनिक SIP के लिए, हम 365 दिनों के रिटर्न की गणना करेंगे, जबकि मासिक SIP के लिए, हम 12 महीने लेंगे। हम 12% वार्षिक रिटर्न के आधार पर 15, 25 और 35 वर्षों के लिए रिटर्न की कैलकुलेशन करेंगे।

---विज्ञापन---

ऐसे बढ़ेगा पैसा

डेली SIP से 15 साल में कुल निवेश 21,90,000 रुपये होगा। अनुमानित कैपिटल गेन यानी पूंजीगत लाभ 39,53,580 रुपये और अनुमानित राशि 61,43,580 रुपये होगी। मंथली SIP से 15 वर्षों में कुल निवेश 21,60,000 रुपये होगा। अनुमानित पूंजीगत लाभ 38,94,912 रुपये और अनुमानित रिटर्न 60,54,912 रुपये होगा। इसी तरह 25 साल में डेली SIP से कुल निवेश 36,50,000 रुपये, अनुमानित पूंजीगत लाभ 1,95,66,321 रुपये और अनुमानित राशि 2,32,16,321 रुपये होगी।

इतना मिलेगा रिटर्न

मासिक SIP से 25 सालों में कुल निवेश 36,50,000 रुपये होगा। अनुमानित पूंजीगत लाभ 1,95,66,321 रुपये और अनुमानित राशि 2,32,16,321 रुपये हो जाएगी। ऐसे में ही 35 वर्षों में दैनिक SIP से कुल निवेश 51,10,000 रुपये होगा। अनुमानित पूंजीगत लाभ 7,47,78,641 रुपये और अनुमानित राशि 7,98,88,641 रुपये होगी। जबकि 35 वर्षों में मासिक SIP से कुल निवेश 50,40,000 रुपये होगा। अनुमानित पूंजीगत लाभ 7,29,03,229 रुपये होगा और अनुमानित रिटर्न 7,79,43,229 रुपये हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 28, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें