TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Tata Motors Ltd के शेयर में आया उछला, लगातार पांचवें सेशन में बढ़ातरी की हासिल

Tata Motors Ltd: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर दोपहर 12:44 बजे 0.6% की बढ़ोतरी के साथ 412.35 रुपये पर कारोबार तर रहा था। वहीं, बता दें कि निफ्टी में 0.26% और निफ्टी बैंक में 17.02% की बढ़त की तुलना में पिछले एक साल में स्टॉक 15.1% नीचे है। अभी पढ़ें – Gold Price Update: देव दीपावली […]

Tata Motors Ltd: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर दोपहर 12:44 बजे 0.6% की बढ़ोतरी के साथ 412.35 रुपये पर कारोबार तर रहा था। वहीं, बता दें कि निफ्टी में 0.26% और निफ्टी बैंक में 17.02% की बढ़त की तुलना में पिछले एक साल में स्टॉक 15.1% नीचे है। अभी पढ़ें Gold Price Update: देव दीपावली से पहले 7वें आसमान से गिरा सोना, अब 29531 रुपया में खरीदें एक तोला टाटा मोटर्स लिमिटेड को आज लगातार पांचवें सत्र में बढ़त मिली। एनएसई पर 12:44 IST के दिन स्टॉक 0.6% ऊपर 412.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क निफ्टी दिन में लगभग 1.07% ऊपर रही, जो 17976.3 पर है। सेंसेक्स 1.11% ऊपर 60623.66 पर है। टाटा मोटर्स लिमिटेड ने पिछले एक महीने में लगभग 3.7% की वृद्धि की है। इस बीच, निफ्टी बैंक इंडेक्स जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड एक घटक है, ने पिछले एक महीने में लगभग 7.42% जोड़ा है और वर्तमान में 13190.9 पर उद्धृत कर रहा है, जो दिन में 1.32% ऊपर है। पिछले एक महीने में दैनिक औसत 136.24 लाख शेयरों की तुलना में स्टॉक में वॉल्यूम आज 61.49 लाख शेयरों पर रहा। अभी पढ़ें Stock Market Opening: शेयर बाजार में मंगल ही मंगल, Sensex 60,000 के पार तो Nifty 18100 के ऊपर स्टॉक के लिए बेंचमार्क नवंबर वायदा अनुबंध दिन पर 0.53% ऊपर 413.85 रुपये पर है। पिछले एक साल में टाटा मोटर्स लिमिटेड निफ्टी में 0.26% और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 17.02% की बढ़त की तुलना में 15.1% नीचे है। 22 जून को समाप्त होने वाली टीटीएम आय के आधार पर स्टॉक का पीई 0 है। अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.