---विज्ञापन---

SBI के लाखों खाताधारकों को झटका, 1 अप्रैल से Debit Cards पर बढ़ जाएंगे Annual Maintenance Charges

SBI Debit Cards Annual Maintenance Charges Hike: एसबीआई में खाता रखने वाले लोगों को बैंक द्वारा बड़ा झटका दिया गया है। डेबिट कार्ड से जुड़े वार्षिक रखरखाव शुल्क में बदलाव किया जाएगा, जो 1 अप्रैल, 2024 से लागू हो जाएंगे। जानें किस डेबिट कार्ड पर कितना बढ़ाया जाएगा एनुअल मेंटेनेंस चार्ज?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 27, 2024 15:40
Share :
SBI Debit Cards Annual Maintenance Charges Hike
SBI Debit Cards Annual Maintenance Charges Hike

SBI Debit Cards Annual Maintenance Charges Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। भारत में कई सारे लोग भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई में अपना खाता रखते हैं। इसके साथ-साथ वह डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास भी एसबीआई का डेबिट कार्ड है तो इन बदलावों के बारे में जरूर जान लें। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुछ डेबिट कार्ड से जुड़े वार्षिक रखरखाव शुल्क में संशोधन किया गया है। 1 अप्रैल, 2024 से नई प्रस्तावित दरें SBI की वेबसाइट पर यह प्रभावी हो जाएंगी। जानें किस डेबिट कार्ड पर कितना बढ़ाया जाएगा वार्षिक रखरखाव शुल्क?

1. युवा और बाकी कार्ड (Yuva and other cards)

---विज्ञापन---

युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड (इमेज कार्ड) जैसे डेबिट कार्ड के लिए, सालाना रखरखाव मौजूदा रु.175+जीएसटी से 250+जीएसटी रुपये तक बढ़ाया गया है।

2. क्लासिक डेबिट कार्ड (Classic debit cards)

---विज्ञापन---

क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड समेत कई कार्डों के लिए annual maintenance charge इस समय रु.125+जीएसटी से है, जो बढ़ाकर रुपये 200+जीएसटी कर दिया गया है।

3. प्लैटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card)

प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए सालाना रखरखाव जहां अभी 250 रुपये+जीएसटी है तो अब इसे बढ़ाकर 325+जीएसटी रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अप्रैल में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

4. प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड (Premium Business Debit Card)

प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड जैसे भारतीय स्टेट बैंक डेबिट कार्ड के लिए पूरे साल का रखरखाव शुल्क रु. 350+जीएसटी से बढ़ाकर 425+जीएसटी तक कर दिया गया है।

(नोट: जीएसटी 18% की दर से लागू हुआ है)

डेबिट कार्ड से जुड़े बाकी चार्ज 

1. डेबिट कार्ड जारी करने का चार्ज

  • क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड पर कोई चार्ज नहीं।
  • गोल्ड डेबिट कार्ड पर रुपये 100+जीएसटी।
  • प्लैटिनम डेबिट कार्ड रुपये 300+जीएसटी।

2. डेबिट कार्ड वार्षिक रखरखाव शुल्क (दूसरे साल की शुरुआत में लिया जाएगा)

  • क्लासिक डेबिट कार्ड पर 125 रुपये प्लस जीएसटी।
  • सिल्वर/ग्लोबल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पर 125 रुपये प्लस जीएसटी।
  • युवा/गोल्ड/कॉम्बो/माई कार्ड (इमेज) डेबिट कार्ड पर 175 रुपये प्लस जीएसटी।
  • प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर 250 रुपये प्लस जीएसटी।
  • प्राइड/प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर 350 रुपये प्लस जीएसटी।

यह भी पढ़ें: बैंकों को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, इन दिनों भी चालू रहेंगे बैंक, जानें कौन-सी सर्विस का उठा सकेंगे लाभ

3. डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेर्स

300 रुपये प्लस जीएसटी

4. डुप्लीकेट पिन/रिजनरेशन ऑफ पिन

50 रुपये प्लस जीएसटी

5. इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन चार्ज

  • एटीएम पर बैलेंस का पता लगाने के लिए 25 रुपये प्लस जीएसटी।
  • एटीएम कैश विड्रॉल ट्रांजेक्शन पर 100 रुपये (मिनिमम) + टीएक्सएन का 3.5% राशि + जीएसटी
  • प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस)/ई कॉमर्स ट्रांजेक्शन पर लेनदेन राशि का 3% प्लस जीएसटी

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 27, 2024 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें