---विज्ञापन---

Sanjay Dutt Whisky पहली चॉयस किसकी? कितने की बोतल और कहां-कहां उपलब्ध

Scotch Whisky The Glenwalk: संजय दत्त शराब के कारोबार में भी हैं। उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड लॉन्च किया था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2025 11:05
Share :

Sanjay Dutt Business: संजय दत्त के स्कॉच व्हिस्की ब्रांड ‘द ग्लेनवॉक’ का सुरूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस व्हिस्की की बिक्री का आंकड़ा लगातार ऊपर जा रहा है। बॉलीवुड के ‘बाबा’ ने पिछले साल दिसंबर में एक नया प्रयोग किया था, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर, 2024 में द ग्लेनवॉक की 200 मिलीलीटर वाली निप बोतल मार्केट में उतारी थी। महज 45 दिनों के अंदर ही इसकी 3 लाख से अधिक बोतलें बिक चुकी हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सेल

ग्लेनवॉक के लिए महाराष्ट्र सबसे बड़ा बाजार है। यहां इस छोटी बोतल की बिक्री जबरदस्त देखी गई है। कंपनी की कुल बिक्री में महाराष्ट्र का योगदान करीब 68% है। राज्य की 1400 से अधिक शराब की दुकानों और 3500 से अधिक बार में संजय दत्त का स्कॉच व्हिस्की ब्रांड उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि महाराष्ट्र के 32 जिलों में मौजूदगी के साथ राज्य में उसकी अच्छी पकड़ है, जिसे अब और मजबूत बनाने पर काम किया जा रहा है। अगले दो महीनों में 3000 से अधिक परमिट रूम में द ग्लेनवॉक को उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।

---विज्ञापन---

कितनी है कीमत?

200ML वाली इस छोटी बोतल की कीमत 500 रुपये है, जिसकी वजह से यह ग्राहकों की पॉकेट पर अधिक भार नहीं डालती। बता दें कि संजू बाबा 2003 में शराब के कारोबार में उतरे थे। उन्होंने मोक्ष सानी, जितिन मेरानी, ​​रोहन निहलानी, मनीष सानी और नीरज सिंह के नेतृत्व वाली प्रीमियम व्हिस्की निर्माता कंपनी कार्टेल एंड ब्रोस में पैसा लगाया था। इस कंपनी को लीड करने वाले मोक्ष सानी शराब रिटेल चेन ‘लिविंग लिक्विड्ज’ के पार्टनर भी हैं। जून 2023 में कंपनी ने व्हिस्की ब्रांड ‘द ग्लेनवॉक’ को लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें – अब बिजनेस की पिच पर बैटिंग करेंगे Yuvraj Singh, लॉन्च किया प्रीमियम Tequila ब्रांड FINO

---विज्ञापन---

बाबा ने बनाया ब्रांड

आज के समय में ‘द ग्लेनवॉक’ भारत के व्हिस्की बाजार की एक सफल खिलाड़ी बन गई है, जिसमें संजय दत्त की भूमिका प्रमुख रही है। कंपनी के फाउंडर भी मानते हैं कि संजू बाबा के स्टारडम के चलते ही ‘द ग्लेनवॉक’ इतनी लोकप्रियता हासिल कर पाई है। इसकी बिक्री महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देखने को मिली है। मोक्ष सानी का कहना है कि 200ml की छोटी बोतल को लॉन्च करने का उद्देश्य हमारी सिग्नेचर स्कॉच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है और शुरुआती आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं।

कहां-कहां उपलब्ध?

ग्लेनवॉक फिलहाल महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गोवा, Daman & Diu, दिल्ली, पंजाब चंडीगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मिलती है। आने वाले समय में कंपनी इसे पांच अन्य राज्यों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। संजय दत्त ने इस कंपनी में कितना निवेश किया था, इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में यह पता लगाना भी मुश्किल है कि उन्हें अब तक कितना प्रॉफिट हुआ है। लेकिन यह भी तय है कि बाबा ने बड़ा दांव लगाया होगा और जिस तरह का प्यार इस ब्रांड को लोगों का मिल रहा है उससे उनके हिस्से में भी बड़ी रकम आ रही होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2025 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें