---विज्ञापन---

Sam Bankman: 1000 करोड़ का घोटाला अब जेल में बिताने पड़ सकते हैं 110 साल

पिछले साल Sam bankman के ऊपर 10 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे, जिसे ज्यूरी ने सही पाया है। हालांकि Sam bankman इस फैसले से खुश नहीं हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 3, 2023 09:19
Share :
Sam bankman fried, ftx, ftx founder, money laundering, business news, usa news, world news, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News
Photo Credit: Google

Sam bankman का नाम तो आपने सुना ही होगा। सैम क्रिप्टो फर्म एफटीएक्स के सह संस्थापक रहे हैं, वही एफटीएक्स जो कभी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो हुआ करती थी। Sam bankman पर कुछ समय पहले आरोप लगे थे कि इन्होंने 10 अरब की धोखाधड़ी की है, जिसे न्यूयॉर्क की एक ज्यूरी ने सही पाया है। हालांकि सैम का कहना है कि मैंने कोई भी गलत काम नहीं किया है। एफटीएक्स कंपनी की बात करें तो ये एक साल पहले ही दिवालिया हो चुकी है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि इस केस में सुनवाई पिछले 1 महीने से चल रही थी। धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग दोनों ही आरोप पर एक साथ ज्यूरी ने अपना फैसला दिया है। सैम की बात करें तो कई सालों तक क्रिप्टो के मार्केट में राज किया है। लेकिन 1 साल पहले उनकी कंपनी दिवालिया हो गई थी। पिछले साल ही सैम को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं यूएस अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने इसे अमेरिकी इतिहास के बड़े घोटालों की सूची में रखा है। साथ ही एक्सपर्ट कह रहे हैं कि अरबों डॉलर की हेरा फेरी की मदद से

बड़ा सवाल कैसे किया इतना बड़ा घोटाला

बैंकमैन ने आखिर कैसे इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया? दरअसल सैम ने निवेशक और कर्ज देने वालों के अरबों रुपए अपनी निजी कंपनी में लगा दिए। ये पैसा निवेशकों ने FTX में लगाया था। आपको बता दें कि सैम ट्रेडिंग फर्म अलमेडी रिसर्च भी चलाते हैं। इसके अलावा आरोप ये भी थे कि पैसे का उन्होने अपनी निजी संपत्ति खरीदने के लिए भी किया था। आपको बता दें कि जब FTX दिवालिया हुई थी तब सैम की निजी कंपनी अलमेडा को 8 अरब डॉलर रुपए क्रिप्टो कंपनी को चुकाने थे।

यह भी पढ़ें – अंबानी और टाटा की होगी टक्कर! कौन किस पर पड़ेगा भारी

अकेले नहीं दोस्तों के साथ मिलकर किया घोटाला

इस घोटाले में सैम के साथ उनके 3 दोस्तों का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। अब आगे की बात करें तो बैंकमैन पर फिलहाल सजा नहीं सुनाई गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि 110 साल की सजा सैम को हो सकती है।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 03, 2023 08:38 AM
संबंधित खबरें