Rule Change from 1st May 2025: महीने की शुरुआत होने से पहले कुछ नियमों में बदलाव होता है। जबकि, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी गैस आदि की कीमत का संशोधन किया जाता है। मई महीने में भी कई बदलाव हो सकते हैं और इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है। गैस-सिलेंडर से लेकर फिक्स्ड डिपॉजिट समेत बैंकिंग सर्विस से जुड़े बदलाव हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि मई महीने में कौन-कौन से बदलाव होंगे और आम लोगों की जेब पर कितना असर पड़ सकता है?
LPG गैस की कीमत
हर महीने की शुरुआत से पहले तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस की कीमत का संशोधन किया जाता है। ऐसे में घरेलू गैस से लेकर कमर्शियल गैस के रेट भी रिवाइज्ड किए जाते हैं और इसके बाद महीने की पहली तारीख को गैस की कीमत में बढ़ोतरी या कटौती देखने को मिलती है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि हर बार रेट कम या ज्यादा हो। अप्रैल में सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
भारतीय रेलवे में बदलाव
भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग से जुड़े बदलाव हो सकते हैं। मई महीने से रेल यात्रियों के लिए टिकट से जुड़े बदलाव होंगे। वेटिंग टिकट पर यात्रियों को स्लीपर और AC कोच में यात्रा की सुविधा नहीं मिल सकेगी।
ATM से निकासी बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के तहत 1 मई से ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने पर अधिक चार्ज देना होगा। मेट्रो सिटी में 3 बार तक का कैश निकालना मुफ्त है, लेकिन अभी तक अधिक बार निकालने पर 21 रुपये का चार्ज ग्राहकों के बैंक से कट रहा था। इसे अब बढ़ाकर 23 रुपये तक कर दिया जाएगा। अगर आप 3 से ज्यादा बार में एटीएम से कैश निकालते हैं तो आप पर 23 रुपये तक चार्ज लगेगा जो बैंक खाते से ऑटोमेटिकली कट हो जाएगा।
FD और सेविंग खाते में बदलाव
अगर आपका एफडी या सेविंग बैंक अकाउंट है तो जान लीजिए कि 1 मई से लोन से जुड़े बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, आरबीआई की ओर से रेपो रेट में लगातार दो बार गिरावट की गई है। ऐसे में एफडी या सेविंग अकाउंट से लेने वाले लोन तक के ब्याज दर पर असर देखने को मिल सकता है। कई बैंकों द्वारा लोन के ब्याज दरों में बदलाव किया जा चुका है।
ग्रामीण बैंकों में भी बदलाव
ग्रामीण बैंकों में बदलाव देखने को मिल सकता है। आरबीआई द्वारा राज्य के सभी लोकल बैंकों को एक साथ मिलाकर बड़ा बैंक बनाया जाएगा। अलग-अलग ग्रामीण बैंक को एक बड़े बैंक बनाने की योजना है। देश के 11 राज्यों में ग्रामीण बैंक को एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: मई में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी? यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट
आम लोगों की जेब पर कैसा असर?
1 मई से अगर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होती है तो लोगों के लिए सिलेंडर महंगा होगा और खर्चे में बढ़ोतरी होगी। अप्रैल के महीने में घरेलू सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, रेपो रेट के बढ़ने से लोन लेने वालों के लिए ब्याज दर में बदलाव हो सकता है। वहीं, एटीएम से 3 बार से ज्यादा कैश निकालने पर अधिक चार्ज चुकाना पड़ सकता है।