---विज्ञापन---

बिजनेस

Ravi Kishan Net Worth: गहनों से लेकर लग्‍जरी कारों तक के हैं शौकीन, जानें क‍ितने अमीर हैं रव‍ि क‍िशन?

Ravi Kishan Net Worth: रव‍ि क‍िशन की नेटवर्थ (Ravi Kishan net worth) लगातार बढ़ रही है. उनके पास 11 फ्लैट है और कुछ लग्‍जरी कारें भी हैं. भोजपुरी के साथ-साथ रव‍ि क‍िशन ने ह‍िन्‍दी और साउथ की फ‍िल्‍मों में भी अपना नाम बनाया है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 3, 2025 16:31

Ravi Kishan Net Worth: अभिनेता रवि किशन ने ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने अभिनय के लिए दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता है.

इस सम्मान की घोषणा प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई. यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई के एसवीपी स्टेडियम स्थित एनएससीआई डोम में आयोजित किया गया.

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने 1992 में बॉलीवुड फ‍िल्म ‘पीताम्बर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया. साल 2003 में आई उनकी भोजपुरी फ‍िल्म ‘सईयां हमार’ ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रवि किशन ने भोजपुरी और हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फ‍िल्मों में भी काम किया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में उनकी इतनी लोकप्रियता है कि भाजपा ने उन्हें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से टिकट दिया है. रव‍ि क‍िशन गोरखपुर से सांसद हैं और साल 2025 में उन्‍हें सांसद रत्‍न अवॉर्ड से नवाजा गया.

रवि किशन की कुल संपत्ति

प्रभात खबर के अनुसार, रवि किशन शुक्ला के पास 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 20.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के पास भी 4.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

रवि किशन के पास 9.38 लाख का सोना भी है. हालांकि, सोने की बढ़ती कीमतों के साथ, इस मूल्य में बदलाव की संभावना है.

रवि किशन के पास टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात उनकी संपत्ति है; मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उनके पास दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर और उनके पैतृक गाँव में लगभग एक दर्जन या 12 फ्लैट और मकान हैं.

First published on: Nov 03, 2025 04:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.