---विज्ञापन---

PVC Aadhaar Card: घर बैठे ही कैसे मंगाए ये आधार कार्ड, UIDAI ने दी पूरी जानकारी

PVC Aadhaar Card: UIDAI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि अब भारतीय घर बैठे आसानी से कुछ क्लिक में PVC आधार ऑर्डर कर सकते हैं। आइए इसके प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 7, 2025 14:44
Share :
Aadhaar Card
Aadhaar Card Latest Update

PVC Aadhaar Card Order Online: आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल हम कई तरह के  सरकारी कामों में करते हैं। इसके अलावा बैंक के काम हो या जमीन का रजिस्ट्रेशन आधार एक अहम डॉक्यूमेंट में गिना जाता है। इतना ही नही हमारा आधार कार्ड हमारे लिए आईडी प्रूफ का भी काम करता है।  हालांकि हम आधार कार्ड जेब में रखकर नहीं घूम सकते हैं, क्योंकि इससे इसमें फोल्ड हो जाने,  खराब होने या खो जाने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही इसका साइज भी आपके पॉकेट के हिसाब बड़ा होता है। ऐसे में PVC आधार कार्ड आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे ऑर्डर कर सकते हैं?

क्या है PVC आधार कार्ड?

जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) हमारे लिए आधार कार्ड जारी करता है। मगर इस आधार कार्ड  की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसका आकार हमारे जेब के अनुकूल नहीं है, लेकिन अब हमारे पास पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड का विकल्प है। PVC आधार कार्ड टिकाऊ होने के साथ-साथ सुरक्षित भी होते हैं।

---विज्ञापन---

जैसा कि हम जानते हैं कि आधार कागज पर प्रिंटेड फॉर्म में आता है, जिसे लेमिनेशन के बाद भी संभाल कर रखना होता है। ऐसे में PVC आधार कार्ड आपके लिए एक  अच्छा विकल्प होता है। बता दें कि ATM की तरह दिखने वाले इस कार्ड को आप अपने बटुए या पर्स में आसानी से रख सकते हैं। सिंथेटिक प्लास्टिक से बने इस कार्ड का आकार 86 MM X 54 MM है। इस कारण ये कागज के कार्ड से टिकाऊ और मजबूत होता हैं। इसके अलावा इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न और क्यूआर कोड जैसे सभी सुरक्षा पैटर्न हैं।

UIDAI ने पोस्ट कर दी जानकारी

6 जनवरी को UIDAI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया और बताया कि PVC आधार कार्ड को कैसे ऑर्डर किया जा सकता है। अपने पोस्ट में अथॉरिटी ने लिखा कि आप PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, जो टिकाऊ, आकर्षक है और इसमें नवीनतम सुरक्षा विशेषताएं हैं जैसे: होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, आदि। पोस्ट में आगे बताया गया कि ऑर्डर करने के लिए आपको   UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां हम आपके लिए वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसे ऑर्डर करें PVC कार्ड?

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • आपको पहले पेज पर ही ऑर्डर आधार PVC कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब इस पर क्लिक और दिखाई दे रहे बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा भरें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद पेमेंट का ऑप्शन सामने आएगा।
  • इसमें आपको जीएसटी, डाक खर्च सहित 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • पेमेंट पूरा हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर एक रेफरेंस नंबर आएगा।
  • जब आपका पीवीसी आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा तो यह डाक के जरिए आपके एड्रेस  पर पहुंचा दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 07, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें