---विज्ञापन---

बिजनेस

PPF vs SSY: किस सरकारी स्कीम में मिलता है ज्यादा प्रॉफिट? जानें ब्याज दर, फायदे और मैच्योरिटी बेनिफिट्स

PPF vs SSY: अगर आप सुरक्षित लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट की तलाश में हैं, तो PPF और SSY दोनों बेहतरीन विकल्प हैं। हालांकि SSY बेटियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जबकि PPF सभी के लिए उपलब्ध एक फ्लेक्सिबल इन्वेस्टमेंट प्लान है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 7, 2025 10:42

PPF vs SSY: भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो म्यूचुअल फंड या SIP जैसे ऑप्शन को छोड़कर सरकारी इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि ये म्यूचुअल फंड की तुलना में ये ज्यादा सुरक्षित होता है। ये इन्वेस्टमेंट प्लान लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेस्ट होते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इन स्कीम में भी अलग-अलग ब्याज दर और बेनिफिट्स मिलते है। यहां हम PPF और SSY के बारे में जानेंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट होगा।

बता दें कि दोनों ही लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है। ऐसे में हम यहां जानेंगे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में से कौन-सा ऑप्शन आपको मैच्योरिटी पर बड़ा रिटर्न देगा? आइए इसके बारे में जजानते हैं।

---विज्ञापन---

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

  • ये सरकारी योजना है, जिसमें आपको 7.1% सालाना का ब्याज मिलता है।
  • इसके तहत आप मीनिमम 500 और 1.5 लाखरुपये सालाना का मैक्सिमस इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
  • आप ये अमाउंट एक साथ या किश्तों में भी दे सकते हैं।
  • कोई भी व्यक्ति, जो भारत का निवासी है इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकता है।
  • इसके इन्वेस्टमेंट प्लान में आपको धारा 80C के तहत कर बेनिफिट भी मिलता है।

PPF लोन और विड्रॉल के रुल्स

  • आपको बता दें कि अकाउंट खोलने के एक साल बाद दूसरे साथ के बैलेंस के 25% अमाउंट को आप लोन की तरह ले सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमें 5 साल के बाद पार्शियल विड्रॉल का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप 4 साल तक जमा किए बैलेस का 50% तक निकाल सकते हैं।
  • PPF 15 साल में मैच्योर होता है। इसके साथ ही इसे इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है। आप बिना डिपॉजिट के भी इसपर ब्याज जनरेट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप 5 साल के बाद गंभीर बीमारी, हाई एजुकेशन, या एनआरआई बनने की स्थिति में पैसे विड्रा कर सकते हैं।
Investment Option

Investment Option

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

  • इसके साथ आपको 8.2% सलाना का ब्याज मिलता है।
  • इसमें मीनिमम 250 रुपये और मैक्सिमस 1.5 लाख रुपये का सालाना इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।
  • ये अकाउंट माता-पिता/अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए खोल सकते हैं।
  • धारा 80C के तहत कर इसमें भी आपको टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं।

SSY विड्रॉल के रुल्स

  • अभिभावक तब तक अकाउंट ऑपरेट कर सकते है, जब तक लड़की 18 वर्ष की नहीं हो जाती।
  • इसके तहत 18 साल या 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद हाई एजुकेशन के लिए 50% राशि निकाली जा सकती है।
    SSY 21 साल में मैच्योर होता है। हालांकि इसे लड़की की शादी के लिए 18 साल की उम्र में बंद किया जा सकता है ।
  • इसके अलावा अकाउंट होल्डर की मृत्यु, जानलेवा बीमारी, या अभिभावक की मृत्यु की स्थिति में भी इसे पहले बंद किया जा सकता है।

कौन सा है बेस्ट ऑप्शन?

बेनिफिट्स PPF SSY
ब्याज दर 7.1% 8.2%
कर लाभ 80C के तहत 80C के तहत
समयावधि 15 वर्ष 21 वर्ष
निकासी की अनुमति 5 वर्ष बाद 18 वर्ष बाद
उच्च रिटर्न  कम  ज्यादा
  • SSY का ब्याज दर PPF से अधिक है, जिससे मैच्योरिटी के बाद बड़ा कॉर्पस बनता है।
  • SSY केवल बेटियों के लिए उपलब्ध है, जबकि PPF सभी के लिए खुला है।
  • अगर आप बेटी के भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो SSY बेहतर विकल्प है।
  • वहीं आपको फ्लेक्सिबल और पार्शियल विड्रॉल वाला ऑप्शन चाहते हैं तो PPF सही रहेगा।

यह भी पढ़ें – SIP In Mutual Fund: 1 करोड़ चाहिए तो कितना करें निवेश, कितना लगेगा समय

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 07, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें