---विज्ञापन---

Post Office Gram Suraksha Yojana: हर माह 1500 रुपये का निवेश करने पर सवर जाएगा भविष्य! बस एक बार बढ़ाएं कदम, जानें- पूरी डिटेल्स

Post Office Gram Suraksha Yojana: कौन नहीं चाहता कि वो एक सुखद जीवन बिताए। हालांकि, गुणवत्तापूर्ण जीवन आमतौर पर एक महंगा प्रयास है जिसके लिए सावधानीपूर्वक वित्तीय नियोजन की आवश्यकता होती है। केवल पॉश शहरों में ही नहीं, बल्कि बदहाली वाले शहरों में भी आर्थिक संतुलन बनाए रखना सबसे आम तरीका हो गया है। अधिकांश […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 10, 2022 13:49
Share :
india post gds Recruitment 2023
india post gds Recruitment

Post Office Gram Suraksha Yojana: कौन नहीं चाहता कि वो एक सुखद जीवन बिताए। हालांकि, गुणवत्तापूर्ण जीवन आमतौर पर एक महंगा प्रयास है जिसके लिए सावधानीपूर्वक वित्तीय नियोजन की आवश्यकता होती है। केवल पॉश शहरों में ही नहीं, बल्कि बदहाली वाले शहरों में भी आर्थिक संतुलन बनाए रखना सबसे आम तरीका हो गया है। अधिकांश लोग सबसे अच्छे वित्तीय निवेश की तलाश करते हैं जहां से वे अधिकतम और सुरक्षित रिटर्न प्राप्त कर सकें।

यहां पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी का विवरण दिया गया है जहां से आपको मैच्योरिटी के समय एकमुश्त राशि मिलेगी। इस नीति का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है, जो एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। आइए एक नजर डालते हैं इस स्कीम पर…

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Mark Zuckerberg ने फेसबुक पेरेंट मेटा के 11,000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद खेद व्यक्त किया….

आमतौर पर किसी भी निवेश में कुछ न कुछ जोखिम होता है। लेकिन, हर किसी में जोखिम लेने की क्षमता नहीं होती है। यह सामाजिक सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में हर महीने 1500 रुपये जमा करने पर आपको आने वाले समय में 31 से 35 लाख का लाभ मिलेगा।

---विज्ञापन---

पात्रता मापदंड

– इस योजना के लिए प्रवेश की आयु 19 वर्ष है।

– आप 55 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं।

– न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये होगी।

– कोई भी मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर सकता है।

– आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं।

अभी पढ़ें –  HDFC बैंक ने FD ब्याज दरों में फिर से की बढ़ोतरी, जानें- नए रेट

रिटर्न कैलकुलेटर

मान लीजिए कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में निवेश करता है और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदता है, तो उसका मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल की पॉलिसी के लिए 34.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी लाभ मिलेगा।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 10, 2022 11:31 AM
संबंधित खबरें