Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त को लेकर आई बड़ी Update, कल कितने बजे खाते में पहुंचेगी राश‍ि? जानें

PM Kisan Yojana 21st Installment: क‍िसानों के इंतजार की घड़ियां खत्‍म हो रही हैं. कल उनके खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. यहां जान‍िये पैसे क‍ितने बजे ट्रांसफर क‍िए जाएंगे.

PM Kisan Yojana 21st Installment Big Update: ज‍िस द‍िन का इंतजार क‍िसान बेसब्री से कर रहे थे, वो द‍िन कल आ रहा है. कल पीएम किसान की 21वीं किस्त आ रही है. ऐसे में ठीक एक द‍िन पहले देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. ये अपडेट पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Yojana 21st Installment) के समय को लेकर है.

Property: इस राज्‍य में बढ़ी रजिस्‍ट्री फीस, महंगा हुआ घर और जमीन खरीदना

---विज्ञापन---

कृष‍ि मंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने X पर एक वीड‍ियो पोस्‍ट कर समय की जानकारी देते हुए कहा है क‍ि पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, 19 नवंबर बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे जारी की जाएगी.

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि 19 नवंबर 2025 को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan samman nidhi Yojana 21st Installment) उन राज्‍यों के क‍िसानों के ल‍िए जारी की जाएगी, ज‍िन्‍हें 21वीं क‍िस्‍त नहीं म‍िली है.

PM Kisan 21st Installment: कल खत्‍म हो जाएगा इंतजार, 9 करोड़ किसानों को पीएम मोदी देंगे 21वीं किस्त की सौगात

आपदा प्रभावित कुछ राज्यों जैसे क‍ि हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के किसानों के खाते में पहले ही 21वीं क‍िस्‍त की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. ऐसे में अब स‍िर्फ उन राज्‍यों के ल‍िए ये राश‍ि जारी होगी, ज‍िन्‍हें नहीं म‍िली है.

इंस्‍टॉमेंट आउंट जारी करने से पहले पीएम मोदी कल किसानों को संबोधित करेंगे. 19 नवंबर को 'पीएम-किसान उत्सव दिवस' भी है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोयम्बटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद होंगे और वहीं से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की सौगात जारी करेंगे. इसके तहत देश के 9 करोड़ क‍िसानों को 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

सोने से भी ज्‍यादा महंगी है ये धातु, 1 ग्राम के दाम में आ जाएगा 200 किलो सोना

लेक‍िन ये जरूरी बात भी जान लें
आपको ये बात पता होनी चाह‍िए क‍ि ज‍िन क‍िसानों की ईकेवाईसी अपडेट नहीं है, उनके खाते में ये राश‍ि ट्रांसफर नहीं होगी. क‍िसान OTP आधारित E-KYC कर सकते हैं या बायोमेट्रिक आधारित E-KYC भी कर सकते हैं. इसके अलावा चेहरे से पहचान-आधारित E-KYC का व‍िकल्‍प भी चुन सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---