---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! जानें आपके शहर में क्या है कीमत

Petrol Diesel Price Today: आज यानी 28 दिसंबर 2023 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है ईंधन की कीमत?

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 28, 2023 08:01
Share :
petrol diesel price in up today, petrol diesel price in noida today, petrol price today, diesel price in delhi, petrol diesel price in delhi today, up diesel price today 2023, diesel price noida vs delhi, mp diesel price today, petrol diesel price in noida today, petrol price, diesel rate in delhi, diesel price noida vs delhi, petrol price in up, petrol and diesel price in india chart, mp diesel rate, petrol

Petrol Diesel Price Today 28 December 2023: आज कहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है? कहां पर ईंधन को सस्ते में बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी आपको रोजाना सुबह 6 बजे हो सकती है। आज यानी 28 दिसंबर 2023 को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी देखने को मिल रही है। जबकि, कहीं-कहीं ईंधन के दाम सामान्य हैं और कहीं कीमतों में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है।

पेट्रोल-डीजल कहां हुआ सस्ता

भारत के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होते दिखे हैं। जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, गोवा, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। बात करें आंध्र प्रदेश की तो यहां पर पेट्रोल के दाम में 21 पैसा कम हुआ है जबकि, डीजल के दाम 19 पैसे तक घटे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो के माध्यम से जानिए क्या सरकार पेट्रोल के दाम कम कर सकती है?

---विज्ञापन---

प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी?

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
दिल्ली 96.72 90.08
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
नोएडा 97 90.14
गाजियाबाद 96.58 89.75
लखनऊ 96.62 89.81
पोर्ट ब्लेयर 84.10 79.74
पटना 107.24 94.04

घर बैठे कैसे पता करें पेट्रोल-डीजल के नए दाम?

पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जानने के लिए आपको पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे भी रोजाना ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। ईंधन कंपनी द्वारा अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर नए दामों को अपडेट की जाता है। रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की नई कीमत प्लेटफॉर्म पर जारी हो जाती है।

मैसेज भेजकर भी पता कर सकते हैं ईंधन की कीमत

  1. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum)- RSP लिखकर अपने शहर का पिन कोड भी एंटर करें और इस नंबर 9223112222 पर SMS कर दें।
  2. इंडियन ऑयल (Indian Oil)- RSP लिखकर अपने शहर का पिन कोड भी एंटर करें और इस नंबर 9224992249 पर SMS कर दें।
  3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum)- HPPrice लिखकर अपने शहर का पिन कोड भी एंटर करें और इस नंबर 9222201122 पर SMS कर दें।

ये भी पढ़ें- Flight Ticket Booking पर 16% की छूट! 

ये भी पढ़ें- ये 4 बैंक ने बढ़ाई Fixed Deposit में ब्याज दरें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 28, 2023 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें