---विज्ञापन---

यहां मिल रही है सभी Flight Booking पर 16% की छूट! मिनटों में करें Ticket Book

Flight Tickets Offers & Deals: सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं? अगर हां, यहां से 16 प्रतिशत छूट के साथ हवाई टिकट की बुकिंग हो सकती है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 27, 2023 14:17
Share :
International flight ticket offers in dec 2023, Indigo flight ticket offers in dec 2023, Cheap flight ticket offers in dec 2023, Best flight ticket offers in dec 2023, 999 flight tickets offers 2023, domestic flight offers today, flight booking offers domestic india, upcoming flight sale 2023 india, how to book cheap international flight tickets, best way to book flight tickets in india, how to book cheap flight tickets quora, how to book cheap flight tickets domestic,

Flight Tickets Offers & Deals: नए साल से पहले कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं? या फिर सस्ते में देश से बाहर यात्रा करना चाहते हैं? तो इसके लिए आप कम कीमत में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। चाहे किसी भी फ्लाइट के जरिए आप जाने की सोच रहे हैं, उसकी टिकट को कम दाम में बुक कर सकते हैं।

दरअसल, साल 2023 के समाप्त होने से पहले आप फ्लाइट टिकट (Flight Ticket Online Booking) पर ईयर एंड डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग फ्लाइट साइट्स या इंटरनेट को खंगालने की भी जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर किफायती फ्लाइट टिकट खरीदने (How to Get Flights Tickets at Lowest Price) के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि कहां पर सभी फ्लाइट की बुकिंग सस्ते में की जा सकती है?

---विज्ञापन---

Flight Tickets Discount & Offers 

अगर आप भी फ्लाइट टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी फ्लाइट साइट पर भी जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart Travel Offers) अपने ग्राहकों को 16 प्रतिशत छूट के साथ फ्लाइट टिकट बेच रहा है।

कैसे सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट?

सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट की साइट पर जाना होगा। आप चाहें तो इसके ऐप में भी लॉगिन करके टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
  1. सबसे पहले फ्लिपकार्ट में लॉगिन करें।
  2. यहां पर ट्रैवल ऑप्शन शो हो रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद One Way या Round Way ऑप्शन में से चुन सकते हैं।
  4. कहां से कहां तक जाना चाहते हैं, उस डेस्टिनेशन को एड करें।
  5. Economy, Premium Economy और Business Class में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
  6. टिकट के लिए अन्य डिटेल्स को एंटर करके बुकिंग की जा सकती है।

वीडियो के माध्यम से जानिए बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास फ्लाइट में कौन सी ज्यादा महंगी?

कैसे मिलेगा 16 प्रतिशत डिस्काउंट 

  • प्लेटफॉर्म पर ऑफर के तहत 16 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • पेमेंट के दौरान आपको बस वेबसाइट पर दिख रहे कोड को एंटर करना होगा।
  • ध्यान रखें कि इस दौरान टर्म्स एंड कंडीशन के तहत बदलाव भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- करोड़ों PMJAY बैंक खाते बंद! ऐसे करें Active

ये भी पढ़ें-  31 दिसंबर से पहले Smartphones पर भारी छूट!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 27, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें