---विज्ञापन---

बिजनेस

Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी! जानें ईंधन का रेट

Petrol Diesel Price Today 15 February 2024 in India: आज भारत में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी हो गई है, आइए ईंधन के दाम जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 15, 2024 08:40
Petrol Diesel Price Today 21 February 2024 in India
Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today 15 February 2024 in India: हर दिन की तरह आज यानी 15 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की नई कीमत क्या होगी? इस पर सभी की नजरें हैं। ईंधन के दाम में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है।

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम (Fuel Rate) जारी किए जाते हैं, जिन्हें कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय भाव के अनुसार तय किया जाता है। आज यानी 15 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today ) समान हैं, आइए महानगर और अन्य शहरों में क्या है ईंधन की नई कीमत जानते हैं।

---विज्ञापन---

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की नए दाम

महानगरों में चार मुख्य राज्य दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई हैं। चारों राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग हैं, जिसके पीछे का कारण ईंधन पर लगने वाला टैक्स है।

  1. दिल्ली- पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल के दाम 89.62 रुपये है।
  2. मुंबई- पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल के दाम 94.24 रुपये है।
  3. कोलकाता- पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल के दाम 92.76 रुपये है।
  4. चेन्नई- पेट्रोल के दाम 102.74 रुपये और डीजल के दाम 94.66 रुपये है।

शहरों में क्या है आपकी नई कीमत?

 शहर पेट्रोल के रेट डीजल के रेट
नोएडा 96.65 89.76
गुरुग्राम 97.18 90.05
गाजियाबाद 96.58 89.75
मथुरा 96.35 89.61
आगरा 96.63 89.57
लखनऊ 96.57 89.76
प्रयागराज 97.17 90.64
जयपुर 108.48 93.69
अयोध्या 97.03 90.22
मेरठ 96.31 89.64
वाराणसी 96.89 90.64
पटना 107.24 94.32
कानपुर 96.71 90.13

आखिरी बार कब हुआ बदलाव?

साल 2022 अप्रैल में पेट्रोल और डीजल की कीमत में सबसे बड़ा बदलाव हुआ था, जिसके बाद ईंधन के दाम में कोई भी बड़ा चेंज नहीं हुआ है। इसके बाद खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसके बाद से कुछ पैसे का ही बदलाव देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC करा रहा है सस्ते में Maa Vaishno Devi का दर्शन!

First published on: Feb 15, 2024 08:09 AM

संबंधित खबरें