TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: 6 फरवरी को पेट्रोल-डीजल कहां सस्ता, कहां महंगा? जानें ईंधन के नए रेट

Petrol Diesel Price Today 06 February 2024: रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी की जाती है। आइए जानते हैं आज क्या है ईंधन के नए रेट?

Petrol Diesel Price Today
Petrol Diesel Price Today 06 February 2024 in India: हर दिन पेट्रोल और डीजल के रेट जारी किए जाते हैं। तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम का संशोधन किया जाता है, जिसके बाद कीमतों में बदलाव या उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज यानी 6 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है? कहां ईंधन रेट (Fuel Rate) बढ़ गए हैं और कहां घटे हैं? आइए महानगरों के अलावा अन्य शहरों में क्या है ईंधन के दाम जानते हैं।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली  96.72  90.08
चेन्नई  96.72  90.08
कोलकाता  106.03  92.76
मुंबई  106.31  94.24
ये भी पढ़ें- Cheapest Flight Ticket: कम कीमत में बुक होगी हवाई टिकट! 

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

 शहर Petrol Price Diesel Price
नोएडा 96.65 89.76
गुरुग्राम 97.18 90.05
मथुरा 96.35 89.61
गाजियाबाद 96.58 89.75
प्रयागराज 97.17 90.64
लखनऊ 96.57 89.76
अयोध्या 97.03 90.22
आगरा 96.63 89.57
जयपुर 108.48 93.69
पटना 107.24 94.32
कानपुर 96.71 90.13
मेरठ 96.31 89.64
वाराणसी 96.89 90.64
पोर्ट ब्लेयर 84.10 79.74

हर शहर में ईंधन के रेट होते हैं अलग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत के अलग-अलग राज्य में सरकार अपने अलग दाम के साथ टैक्स वसूलती है और इस वजह से पेट्रोल के रेट हर शहर में अलग-अलग होते हैं। नगर पालिकाओं की ओर से भी टैक्स लिया जाता है जो लोकल बॉडी टैक्स कहलाता है और फिर इसी आधार पर टैक्स अलग-अलग हो जाते हैं।

घर बैठे फोन से पता करें ईंधन के नए रेट

आप रोजाना पेट्रोल और डीजल के नए रेट का पता कर सकते हैं। फोन के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर या SMS भेज कर भी ईंधन के रेट चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल को 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर ईंधन के रेट देख सकते हैं। इसके लिए RSP और शहर का कोड लिखकर SMS भेज दें। इसी तरह का मैसेज भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर भी करके ईंधन रेट चेक कर सकते हैं। HPCL को 9222201122 नंबर पर HP और शहर का पिन कोड लिखकर भेजें। ये भी पढ़ें- Valentine Week तो सब जानते हैं, क्या कभी सुना है Anti-Valentine Week?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.