---विज्ञापन---

क्या 1 ट्वीट 2 घंटे में साफ कर सकता है 3500 करोड़? ओला के शेयरों में गिरावट के बाद उठे सवाल

Bhavish Aggarwal vs Kunal Kamra : ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा और ओला के फाउंडर भाविष अग्रवाल के बीच हुई बहस के बाद नुकसान ओला को उठाना पड़ा जिसके शेयरों में भारी गिरावट आ गई।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Oct 11, 2024 21:21
Share :
Bhavish Aggarwal And Kunal kamra
भाविष अग्रवाल और कुणाल कामरा

भारत के अरबपति उद्यमी और थायरोकेयर के फाउंडर डॉ. ए वेलुमानी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बड़ा सवाल उठाया था। उनका सवाल ओला के फाउंडर भाविष अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच हुई ऑनलाइन बहस के बाद ओला के शेयरों की कीमतों में आई भारी गिरावट को लेकर था। वेलुमानी ने लिखा कि क्या एक ट्वीट केवल 2 घंटे में 3500 करोड़ रुपये का नुकसान कर सकता है या फिर इसकी वजह कुछ और है?

---विज्ञापन---

भाविश और कुणाल के बीच क्या हुआ था?

शब्दों की इस ऑनलाइन जंग की शुरुआत कुणाल कामरा की ओर से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक तस्वीर पोस्ट किए जाने के साथ हुई थी। इस पोस्ट में कामरा ने ओला के स्कूटर्स की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या भारतीय कंज्यूमर को सही तरीके से ट्रीट किया जा रहा है। कामरा ने इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी टैक किया था। इस पर ओला के फाउंडर ने पलटवार करते हुए कामरा पर पैसे लेकर ऐसी पोस्ट करने का आरोप लगा दिया था।

ये भी पढ़ें: आपके कपड़े भी बना सकते हैं मालामाल, काम आएंगे ये तीन प्लेटफॉर्म

भाविष अग्रवाल यहीं नहीं रुके और कामरा के ‘फेल’ कॉमेडी करियर पर तंज कसते हुए इस समस्या को हल करने के लिए उन्हें जॉब तक ऑफर कर दी थी। दोनों के बीच हुआ यह विवाद जल्द ही वायरल हो गया और इसके कुछ समय बाद ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों के भाव नाटकीय तरीके से गिर गए। उल्लेखनीय है कि इसके बाद कंपनी के शेयरों में 6.18 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 3620 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।

हर्ष गोयनका ने दिया था अनोखा रिएक्शन

इस मामले में आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका भी आए। उन्होंने भाविष को टैग करते हुए लिखा कि अगर मुझे बहुत कम दूरी तय करनी हो। मेरा मतलब अगल मुझे एक ‘कमरा’ से दूसरे में जाना हो तो मैं अपनी ओला का इसेतमाल करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठे थे। लेकिन, कुछ भी हो ए वेलुमानी की पोस्ट ने भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री और सोशल मीडिया कनेक्शन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Noel Tata बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन, 3 बच्चों के साथ संभालेंगे व्यापार

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Oct 11, 2024 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें