---विज्ञापन---

बिजनेस

नीता अंबानी ने विश्‍व कप जीत को सराहा, कहा- बेटियों ने रचा इतिहास तो गर्व से ऊंचा हो गया हिंदुस्‍तान का सिर

पहला मह‍िला विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ल‍िए नीता अंबानी ने कहा क‍ि हमारी लड़कियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. नीता अंबानी मैच के दौरान स्‍टेड‍ियम में उपस्‍थ‍ित रहीं और उनका उत्‍साहवर्धन कर रहीं थीं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 3, 2025 15:37

भारतीय महिला टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों से जीत हासिल करके अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी, जो इस ऐतिहासिक क्षण में उपस्थित थीं, ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि टीम के प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

नीता अंबानी ने कहा क‍ि आधी रात को हमारी लड़कियों ने पहली बार आईसीसी विश्व चैंपियनशिप जीत ली है. मुझे लगता है कि आपने जिस साहस, दृढ़ विश्वास और आत्मविश्वास के साथ खेला है, उससे पूरा देश गर्व से भर गया है.

उन्होंने आगे कहा क‍ि हम सभी को आप पर बहुत गर्व है और मैं आपको धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद और जय हिंद कहना चाहती हूं.

दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, दोनों ने पहली पारी में अर्धशतक जड़े और बाद में दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डालने में अहम भूमिका निभाई.

बारिश के कारण हुई लंबी देरी के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत के लिए ओपनिंग की और 106 रनों की साझेदारी की. मंधाना 45 रन बनाकर क्लो ट्रायोन की गेंद पर सिनालो जाफ्टा के हाथों लपकी गईं. जेमिमा रोड्रिग्स ने मंधाना की जगह ली और कुछ रन जोड़े.

भारत के लिए वर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए, लेकिन अयाबोंगा खाका की गेंद पर सुने लुस के हाथों लपके गए. खाका ने रोड्रिग्स को भी आउट किया, जो केवल 24 रन ही बना सकीं.

हरमनप्रीत कौर ने नॉनकुलुलेको म्लाबा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 29 गेंदों में 20 रन बनाए. अमनजोत कौर 12 रन बनाकर नादिन डी क्लार्क के हाथों लपकी गईं, जिन्होंने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच किया.

First published on: Nov 03, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.