---विज्ञापन---

सावधान! आ गया एक और नया ATM Scam, जानें कैसे आपके बैंक अकाउंट को है खतरा

New ATM Scam Alert: अगर आप भी ATM मशीन से कैश निकालते हैं तो सावधान हो जाएं। आजकल एक नया स्कैम हो रहा है जिसमें फ्रॉड करने वाले लोग अनजान बनकर आपके पीछे से पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। जानें क्या है यह फ्रॉड और इससे कैसे बचा जा सकता है?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 1, 2024 14:21
Share :
Tips To Prevent From New ATM Scam
Tips To Prevent From New ATM Scam

Tips To Prevent From New ATM Scam: आजकल लोग अपने बैंक अकाउंट से कैश निकालने के लिए बैंक के चक्कर काटने से बचते हैं और ATM मशीन से मिनटों में पैसा निकाल लेते हैं। इस बीच क्या आपको पता है कि आजकल इसे लेकर धोखाधड़ी काफी बढ़ गई है।

क्या है ATM स्कैम?

दरअसल, फ्रॉड करने वाले लोग ATM मशीन से कार्ड रीडर हटा देते हैं जिससे पैसा निकालने आए कस्टमर का कार्ड उसमें फंस जाता है। ऐसा होने के बाद स्कैम करने वाले कस्टमर्स की PIN डालने में मदद करेंगे और जब PIN नहीं चलेगा तो वे बैंक में शिकायत दर्ज करने का सुझाव देंगे। जैसे कस्टमर वहां से निकलेगा तो धोखाधड़ी करने वाले कार्ड को मशीन से रीट्रीव करके कस्टमर के अकाउंट से तुरंत ही सारा पैसा निकाल लेंगे।

---विज्ञापन---

इस फ्रॉड से कैसे बचें?

  • ATM से पैसे निकालते टाइम हमेशा चौकस रहें।
  • अगर कोई संदिग्ध गतिविधि महसूस हो तो तुरंत बैंक को बताएं।
  • कई बैंक ‘कार्डलेस कैश विड्रॉल’ का ऑप्शन देते हैं जिसमें कस्टमर बिना कार्ड का इस्तेमाल किए अपने मोबाइल ऐप से ही पैसे निकाल सकते हैं। इस ऑप्शन को चुनें।
  • अगर कार्ड ATM मशीन में फंस जाता है तो ट्रांजेक्शन को कैंसिल करके बैंक से कांटेक्ट करें और इसके साथ-साथ कार्ड ब्लॉक करवा दें।
  • किसी के साथ अपना PIN शेयर न करें और खासकर जब कोई अनजान व्यक्ति पास हो तो ATM से पैसे न निकालें।
  • कई सारे बैंक मोबाइल ऐप से इस्तेमाल होने वाली सर्विस भी देते हैं। जैसे कस्टमर अपने फोन से ही कार्ड ब्लॉक या डीएक्टिवेट और PIN भी बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रिचार्ज से लेकर बिजली बिल भरना तक, सब महंगा! इन 2 बैंकों ने बढ़ाया चार्ज

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 01, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें