Akash Anant Isha Ambani Most Expensive Things: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। उनके बड़े बेटे का नाम आकाश, जबकि छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी है। अनंत अंबानी की राधिक मर्चेंट से प्री-वेडिंग इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। मुकेश अंबानी की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम ईशा है। आइए, जानते हैं कि अंबानी के दोनों बेटों और बेटी के पास कौन सी सबसे महंगी चीजें हैं, जिसके बारे में आम इंसान सोच भी नहीं सकता।
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी के पास वर्ली बीच पर शानदार हवेली है। यहां से समुद्र का नजारा दिखाई देता है। इस हवेली की कीमत 452 करोड़ से अधिक बताई जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ईशा ने एक शादी में जो साड़ी पहनी थी, उसकी कीमत 90 करोड़ रुपये थी। ईशा की शादी आनंद पीरामल से हुई है। दोनों के पास एक मर्सिडीज बेंज एस-क्लास गार्ड कार है। बताया जाता है कि इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। ईशा अंबानी के पास बेंटले बेंटायगा भी है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्टों में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि ईशा के पास 165 करोड़ रुपये के अनोखे हीरे का हार भी है।