---विज्ञापन---

UP में कुछ दिन नहीं सुनाई देगा मशीनों का शोर, सरकार ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए राज्य की योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2024 19:00
Share :

Maha Kumbh 2025: यदि आप उत्तर प्रदेश की किसी फैक्ट्री में काम करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में कुछ दिन कारोबारी गतिविधियां प्रभावित रहेंगी। वेस्ट यूपी के 11 जिलों की कम से कम 543 औद्योगिक इकाइयों को कुल मिलाकर 24 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इसमें ग्रेटर नोएडा की 74 फैक्ट्री एवं कंपनियां भी शामिल हैं।

कोताही पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह फैसला प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर लिया है। सरकार नहीं चाहती कि आस्था के इस महाकुंभ के दौरान गंगा की पवित्रता पर प्रदूषण का साया पड़े, इसलिए कंपनियों और फैक्ट्रियों को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। महाकुंभ 2025 के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। यदि किसी कंपनी या फैक्ट्री से रंगीन या प्रदूषित जल निकलता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – नौकरी के लिए नहीं जाना होगा बाहर, CM योगी का मास्टरप्लान, बुंदेलखंड और पूर्वांचल की बदलेगी तस्वीर

कई टीमें रहेंगी तैनात

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इस आयोजन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है। UPPCB और CPCB की संयुक्त टीमों के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम में उद्योगों पर नजर रखेंगी। CM योगी की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए। कंपनियों के ETP यानी इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट के बंद होने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

13 जनवरी से शुरुआत

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर कई अलग-अलग तिथियों में औद्योगिक इकाइयों को बंद रखा जाएगा। संबंधित एजेंसियों ने इसके लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है। जिन जिलों में कारोबारी गतिविधियां बंद रहेंगी, उनमें मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और शामिल हैं।

यहां सर्वाधिक प्रभाव

सबसे ज्यादा उद्योग गाजियाबाद और हापुड़ में बंद रहेंगे। इनकी संख्या करीब 260 है। ग्रेटर नोएडा में 74, मुजफ्फरनगर और शामली में 62, मेरठ और बागपत में 54, सहारनपुर में 22, बिजनौर और अमरोहा में 20 और बुलंदशहर में 51 औद्योगिक इकाइयों को बंद रखा जाएगा। बता दें कि महाकुंभ के दौरान गंगा नदी की सफाई के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। आयोजन के दौरान करीब 25 घाटों में से प्रत्येक पर 15-20 गंगा प्रहरियों की टीमें तैनात की जाएंगी।

बनाया है ये रोस्टर

महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा। जबकि पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को होगा। 13 जनवरी के स्नान के मद्देनजर उद्योग 4, 5, 6, 13 जनवरी को बंद रहेंगे। मकर संक्रांति 14 जनवरी के शाही स्नान के लिए इन्हें 5, 6, 7, 14 जनवरी को बंद रखा जाएगा। इसी तरह, मौनी अमावस्या के 29 जनवरी के शाही स्नान के चलते उद्योग 20, 21, 22, 29 जनवरी को बंद रहेंगे। बसंत पंचमी के 3 फरवरी 2025 शाही स्नान के मद्देनजर उद्योग 25, 26, 27, जनवरी एवं 3 फरवरी को बंद रखे जाएंगे। माघ पूर्णिमा के 12 फरवरी के स्नान को ध्यान में रखते हुए उद्योगों को 3, 4, 5, 12 फरवरी को बंद रखने का आदेश दिया गया है। महाशिवरात्रि के 26 फरवरी के स्नान के अवसर पर कारोबारी गतिविधियां 17, 18, 19, 26 फरवरी को बंद रहेंगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें