Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गुड न्यूज! सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें अब कितने रुपये में मिलेगा?

LPG Cylinder Price Reduced: खुशखबर, आज से सिलेंडर सस्ता हो गया है। आज एक जून से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर नए रेट पर मिलेगा। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतगणना से ठीक पहले सरकार ने देशवासियों को सस्ते सिलेंडर का तोहफा दिया है।

LPG Commercial Cylinder Price
LPG Cylinder News Rate List: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिर फेज की वोटिंग के दिन देशवासियों के लिए खुशखबरी है। आज एक जून से सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है।  आज 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा। कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा। यह भी पढ़ें:India GDP : चौथी तिमाही में जीडीपी की रॉकेट सी रफ्तार, 7.8 फीसदी रही ग्रोथ दर, चीन को पीछे छोड़ा

ये रही कमर्शियल सिलेंडर की नई रेट लिस्ट

तेल कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से नई कीमतें लागू कर दी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 1676 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिकता था, अब 1629 रुपये में बिकेगा। चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1911 रुपये था, जो अब 1,841.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1859 रुपये में मिलता था, अब 1789.50 रुपये में मिलेगा। यह भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों की मौज; DA के बाद अब ग्रेच्युटी में 25% की बढ़ाेतरी, इन स्थितियों मे मिलेगा फायदा

3 महीने में चौथी बार घटे दाम

बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गत 1 मार्च 2024 को तेल कंपनियों ने कटौती की थी। उस समय 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपये घटे थे। इसके बाद अप्रैल और मई महीने में भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर और 5 किलोग्राम वाले FTL (फ्री ट्रेड LPG) सिलेंडर के दाम घटे थे। उस समय 30.50 और 7.50 रुपये की कटौती दामों में हुई थी। यह भी पढ़ें:Form 16 नहीं है तो परेशान न हों, ITR फाइल करने के लिए यह फॉर्म है काफी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि घरेलू सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरों में महिलाएं किचर में 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर इस्तेमाल होता है। दिल्ली में यह 803 रुपये में मिलता है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है। कोलकाता में घरेलू सिलेंडर 829 रुपये का मिलता है। मुंबई में घरेलू सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये में बिकता है। चेन्नई में 818.50 रुपये में घरेलू सिलेंडर का दाम है। भाजपा की मोदी सरकार ने गत 8 मार्च को महिला दिवस पर महिलाओं को सस्ते सिलेंडर का तोहफा दिया था। उस समय सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाए गए थे। यह भी पढ़ें:RBI ने लंदन से 100 टन सोना वापस मंगवाया, जानें- विदेश में क्यों रखा जाता है गोल्ड


Topics:

---विज्ञापन---