Kedarnath Dham News: अगर आप केदारनाथ धाम के दर्शन के अभिलाषी हैं तो आपकी कामना जल्द ही पूरी होने वाली है और वो भी कम समय में. दरअसल, अडाणी समूह केदारनाथ धाम में एक रोपवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद 9 घंटे में पूरी होने वाली 13 किलोमीटर की केदारनाथ यात्रा 36 मिनट में ही पूरी हो जाएगी.
अडाणी ग्रुप को मिला लेटर ऑफ अवॉर्ड
अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसे उत्तराखंड में सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच रोपवे बनाने के लिए नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिल गया है. इस प्रोजेक्ट को AEL का सड़क, मेट्रो, रेल और जल (RMRW) डिविजन संचालित करेगा.
घट जाएगा यात्रा का समय
प्रोजेक्ट में 4,081 करोड़ रुपये का खर्च होने वाला है. कंपनी की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में ये बताया गया है कि केदारनाथ में बनने जा रहा ये रोपवे 12.9 किलोमीटर लंबा होगा. इस रोपवे के बनने के बाद भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण तीर्थयात्राओं में से एक केदारनाथ की यात्रा आसान हो जाएगी. फिलहाल इस यात्रा में करीब 9 घंटे लगते हैं, जो रोपवे के तैयार हो जाने के बाद घट कर 36 मिनट रह जाएगा.
एक घंटे में 1800 यात्री पहुंचाएगा
आपको बता दें कि केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 6 साल का वक्त लगेगा और जब रोपवे तैयार हो जाएगा तो यह एक घंटे में एक तरफ से 1800 लोगों को ले जा सकेगा.
पर्वतमाला प्रोग्राम के तहत हो रहा काम
हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु कठिन यात्रा करके केदारनाथ मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में इस रोपवे के तैयार होने से उनकी यात्रा आसान हो जाएगी. बता दें कि यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘पर्वतमाला’ का हिस्सा है. इसे एनएचएलएमएल के साथ रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर पूरा किया जाएगा.