---विज्ञापन---

Jio ला रहा ऐसी तकनीक, Airtel के छूटे पसीने, ग्राहकों की मौज ही मौज

Jio New Planning: साल 2016, जब से जियो आया है तभी से हर साल नई तकनीक देखने के लिए मिलती है। टेलिकॉम सेक्टर से लेकर ओटीटी तक जिओ ने अपनी धाक जमाई हुई है। टेलिकॉम में जहां जियो हर साल 20 फीसदी की ग्रोथ से नए कस्टमर जुड़ रहे हैं, वहीं ओटीटी पर आईपीएल 2023 […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 14:30
Share :
jio, jio new plan, jio vs airtel,
Photo Credit: Google

Jio New Planning: साल 2016, जब से जियो आया है तभी से हर साल नई तकनीक देखने के लिए मिलती है। टेलिकॉम सेक्टर से लेकर ओटीटी तक जिओ ने अपनी धाक जमाई हुई है। टेलिकॉम में जहां जियो हर साल 20 फीसदी की ग्रोथ से नए कस्टमर जुड़ रहे हैं, वहीं ओटीटी पर आईपीएल 2023 में जिओ ने कमाल ही कर दिया। इसी बीच जिओ एक ऐसी तकनीक लेकर आया है, जिसे देखकर दूसरी टेलिकॉम कंपनियां परेशान नजर आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें – Fantasy 11 पर टीम बनाने से पहले जान लें 5 बड़ी बातें, नहीं होगी कोई प्रॉब्लम

---विज्ञापन---

VoLTE सर्विस को करेगा मजबूत

दरअसल जियो अपनी VoLTE सर्विस को मजबूत करके वीडियो कॉल में नए फीचर ला रहा है। जिसके लिए कंपनी की तरफ से 1200 करोड़ के निवेश की तैयारी है। पहले से ही जियो की VoLTE सर्विस सभी से बेहतर मानी जाती है। अब कई फीचर के आने के बाद से ग्राहक जियो की तरफ और खिच सकते हैं।

यह भी पढे़ें- India vs China: चीन के दिन गए, अब भारत का बजेगा विश्व इकॉनमी में डंका, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

---विज्ञापन---

एयरटेल की प्लानिंग है कमजोर

एयरटेल की बात करें तो कंपनी अभी अपने 6जी के लिए प्लान कर रही है। वहीं जियो सभी तकनीक को एक साथ चलाने पर विचार कर रहा है। इसलिए नई तकनीक लाने के लिए मुकेश अंबानी इतना बड़ा निवेश करने जा रहा है। साथ में रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी ने अपने जियो सिनेमा को अगले लेवल पर ले जाने की भी प्लानिंग बना ली है।

आ सकता है JIO Cricket

खेल के मार्केट को देखते हुए जियो की तरफ से JIO Cricket देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने अभी ऐलान नहीं किया है। पर आने वाले आईपीएल 2024 से पहले नए ऐप के साथ कंपनी मार्केट में उतर सकती है। जिससे और कंपनी का मार्केट शेयर मजबूत होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें