---विज्ञापन---

ITR Refund: आयकर विभाग ने बनाया खास प्लान, सिर्फ 10 दिन के अंदर मिलेगा रिफंड

ITR Refund: आम करदाताओं के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। आयकर विभाग टैक्स रिफंड के लिए प्रोसेसिंग समय को मौजूदा 16 दिनों से घटाकर सिर्फ 10 दिन करने की योजना बना रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई समयसीमा चालू वित्त वर्ष के दौरान लागू होने की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 24, 2023 18:44
Share :
itr refund

ITR Refund: आम करदाताओं के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। आयकर विभाग टैक्स रिफंड के लिए प्रोसेसिंग समय को मौजूदा 16 दिनों से घटाकर सिर्फ 10 दिन करने की योजना बना रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई समयसीमा चालू वित्त वर्ष के दौरान लागू होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग करदाताओं को आयकर रिफंड जारी करने और प्रोसेसिंग की औसत अवधि को कम करने के लिए एक नई व्यवस्था पर काम कर रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा, ‘2022-23 में टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने में औसतन 16-17 दिन का समय लगा। पिछले वर्ष, 2021-22 में यह 26 दिन था। अब हम 10 दिनों में टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने और साथ ही रिफंड जारी करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, न्यूज24 इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता। लेकिन अगर ऐसा होता है कि जनता के लिए सुखद कदम होगा।

---विज्ञापन---

पिछले महीने, CBDT के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा था कि आयकर विभाग द्वारा रिफंड जारी करने में लगने वाले औसत समय को काफी हद तक कम कर दिया गया है और 2022-23 में रिटर्न दाखिल करने के पहले 30 दिनों में 80 प्रतिशत से अधिक रिफंड जारी कर दिए गए थे।

उन्होंने यह भी कहा कि आयकर रिटर्न (ITR) प्रोसेसिंग का काम तेज हो गया है क्योंकि कर विभाग बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी को लागू कर रहा है और स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देकर करदाताओं के लिए ‘ease of doing business’ सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।

---विज्ञापन---

अब तक कितना रिटर्न दिया गया?

आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 6.91 करोड़ ITR दाखिल किए गए हैं। इनमें से 4.82 करोड़ ITR प्रोसेस हो चुके हैं। बता दें कि 1 अप्रैल से 21 अगस्त तक 72,215 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें कंपनियों को 37,775 करोड़ रुपये और व्यक्तियों को 34,406 करोड़ रुपये शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 24, 2023 06:44 PM
संबंधित खबरें