---विज्ञापन---

Indian Railways: 29 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Indian Railways: आने वाले दिन में कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी रेलवे ने कहा है कि दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल डिवीजन में इंजीनियरिंग कार्यों के कारण 29 जून को एक जोड़ी ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से रद्द कर दी जाएंगी। साझा की गई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22616 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 27, 2023 13:20
Share :
Bihar Railway, Railway Track Stolen, Railway Track Stolen In Samastipur, Bihar News, Bihar RPF
प्रतीकात्मक इमेज।

Indian Railways: आने वाले दिन में कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी रेलवे ने कहा है कि दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल डिवीजन में इंजीनियरिंग कार्यों के कारण 29 जून को एक जोड़ी ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से रद्द कर दी जाएंगी। साझा की गई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22616 कोयंबटूर जंक्शन-तिरुपति और 22615 तिरूपति-कोयंबटूर जंक्शन को 29 जून को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

दक्षिणी रेलवे के अनुसार, ‘ट्रेन नंबर 22616 कोयंबटूर जंक्शन-तिरुपति (तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई के माध्यम से) एक्सप्रेस, जो कोयंबटूर जंक्शन से 6.10 बजे रवाना होने वाली है, 29 जून को काटपाडी-तिरुपति के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन कोयंबटूर जंक्शन से काटपाडी तक ही चलेगी; यह काटपाडी से तिरूपति तक नहीं चलेगी।’

---विज्ञापन---

इसके अलावा ट्रेन संख्या 22615 तिरूपति-कोयंबटूर जंक्शन (जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर के माध्यम से) एक्सप्रेस, जो 15.00 बजे तिरूपति से रवाना होकर 22.45 बजे कोयंबटूर जंक्शन पहुंचती है, 29 जून को तिरूपति-काटपाडी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। तिरूपति से काटपाडी तक नहीं चलेगी ट्रेन; यह काटपाडी से रवाना होगी और कोयंबटूर जंक्शन तक चलेगी।

वहीं, ओडिशा के बहनागा बाजार में बहाली कार्य के कारण, दक्षिणी रेलवे ने भी दो ट्रेनों की ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। ट्रेन नंबर 22842 तांबरम-संतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22864 एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा 28 जून को रद्द कर दी गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 27, 2023 01:20 PM
संबंधित खबरें