---विज्ञापन---

Indian Railways: ट्रेन में सीट नहीं, पूरा कोच भी करा सकते हैं बुक, यहां जानें तरीका और किराया

Indian Railways Train Full Coach Tickets Booking: भारतीय ट्रेन में रोजाना लाखों-करोड़ों यात्रियों द्वारा यात्रा की जाती है। एक शहर से दूसरे शहर जाना हो या फिर लंबी यात्रा करना हो, इसके लिए रेलवे यात्रा को अपना पसंद करते हैं। हालांकि, लंबी यात्रा के लिए ट्रेन में रिजर्व सीटों का होना जरूरी है। हालांकि, रिचर्व […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 9, 2023 15:56
Share :
indian railway, ftr service, what is ftr indian railway, how to book full train, how to book full coach of train, how much to book a train, amount to book a train in india, process to book a train in india

Indian Railways Train Full Coach Tickets Booking: भारतीय ट्रेन में रोजाना लाखों-करोड़ों यात्रियों द्वारा यात्रा की जाती है। एक शहर से दूसरे शहर जाना हो या फिर लंबी यात्रा करना हो, इसके लिए रेलवे यात्रा को अपना पसंद करते हैं। हालांकि, लंबी यात्रा के लिए ट्रेन में रिजर्व सीटों का होना जरूरी है। हालांकि, रिचर्व सीट की बुकिंग के लिए काफी पहले से ही टिकट की बुकिंग करनी पड़ती है। वहीं, अगर ग्रुप यात्रा कर रहें हो या फिर पूरा परिवार ट्रेन से कहीं यात्रा करने के लिए जा रहा हो, तो इसके लिए सबसे ज्यादा टेंशन अलग-अलग जगह पर सीट न हो जाए इस चीज की रहती है।

अगर आप शादी या किसी अन्य फंक्शन के कारण पूरे परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा करने का सोच रहे हैं, जिसके लिए 50-60 सीटें एक कोच में चाहते हैं तो आप रेलवे की फुल टैरिफ रेट सुविधा (FTR) का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिए कंफर्म टिकट की समस्या खत्म हो सकती है।

ज्यादा से ज्यादा इतने कोच मिल सकेंगे

नियमों के अनुसार अगर आप फुल ट्रेन बुक करवाने की सोच रहे हैं तो कम से कम 18 कोच की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा आप 24 कोच को भी बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको 1 कोच बुक करवाने की भी सुविधा दी जाती है। इस सुविधा का लाभ आप ऑनलाइन भी उठा सकते हैं।

कितने समय पहले बुक करना होगा कोच?

कोच की बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन के स्टार्टिंग पॉइंट से भी बुकिंग की जा सकती है। बात रही कि कोच को कितने समय पहले बुक करना चाहिए तो आपको न्यूनतम 30 दिन पहले या अधिकतम 6 महीने पहले बुकिंग के लिए आवेदन देना होगा।

कितना आएगा खर्च?

एक कोच की बुकिंग अगर 7 दिनों तक के सफर के लिए करते हैं तो 50 हजार रुपये का खर्चा आएगा। जबकि, अतिरिक्त दिन के लिए चार्जेस बढ़ जाएंगे। प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा देना होगा। उदाहरण के लिए अगर 18 कोच की ट्रेन बुक की है तो आपको 7 दिन के हिसाब से 9 लाख रुपये देने होंगे।

कोच बुक करने के बाद अगर करना पड़ा कैंसिल?

अगर आपने काफी महीनों पहले कोच को बुक कर लिया है और ट्रेन छूटने के 24 से 48 घंटे पहले बुकिंग को कैंसिल करना चाहते हैं तो ऐसे में पूरी सिक्योरिटी डिपॉजिट आपको वापस नहीं मिलेगा। वहीं, 4 से 24 घंटे पहले बुकिंग को कैंसिल करना चाहते हैं तो किराए का 25 प्रतिशत कट जाएगा। जबकि, 4 घंटे से कम समय रहने पर टिकट कैंसिल करेंगे तो किराए का 50 प्रतिशत रकम काट दिया जाएगा।

कोच की बुकिंग कैसे करें?

ट्रेन का पूरा कोच बुक करने के लिए आपको औपचारिक रूप से एक आवेदन पत्र मुख्य बुकिंग अधिकारी के पास जाकर देना होगा। इसके बाद वो आपको एक सिस्टम जेनेरेटड स्लिप देंगे। इस स्लीप को आपको टिकट बुकिंग काउंटर पर दिखाना होगा, जिसके बाद काउंटर पर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया जाएगा। यहां से मनी रिसिप्ट दिया जाएगा जिसपर एफटीआर नंबर भी लिखा होगा। इसके बाद फिर से सीबीएस के पास जाना होगा, जहां से आपको वेटिंग लिस्ट पोजिशन और एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी। टिकट की कंफर्म्ड प्रोग्राम कॉपी आपको ट्रेन छूटने के 72 घंटे पहले मिल जाएगा। फिलहाल, ऑनलाइन एफटीआर को पश्चिम रेलवे द्वारा टेस्ट किया जा रहा है।

First published on: Sep 09, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें